scriptहादसा ऐसा…कार व बाइक की भिडंत, 40 मीटर दूर मिला युवक का शव | Dead body of youth found 40 meters away | Patrika News
भरतपुर

हादसा ऐसा…कार व बाइक की भिडंत, 40 मीटर दूर मिला युवक का शव

-कार सवार फरार, डालमिया डेयरी के पास हादसा

भरतपुरMay 21, 2022 / 05:19 pm

Meghshyam Parashar

हादसा ऐसा...कार व बाइक की भिडंत, 40 मीटर दूर मिला युवक का शव

हादसा ऐसा…कार व बाइक की भिडंत, 40 मीटर दूर मिला युवक का शव

भरतपुर. शहर के जयपुर-आगरा हाईवे स्थित डालमिया डेयरी के सामने शनिवार दोपहर तेज रफ्तार कार व बाइक की भिडंत हो गई। हादसा कार के क्रॉसिंग करने के दौरान हुआ है। बाइक शहर के शास्त्री नगर निवासी संजय सिंह पुत्र मोहन सिंह के नाम रजिस्टर्ड बताई जा रही है। युवक की उम्र 22 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। पुलिस ने मृतक का शव आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। जहां परिजनों के आने के बाद उसके शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। जानकारी के अनुसार डालमिया डेयरी के पास बाइक सवार रोड क्रॉस कर रहा था कि अचानक आगरा की ओर से आ रही तेज गति से कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे युवक करीब 40 मीटर दूर जाकर गिरा। हादसे के बाद कार सवार दोनों लोग फरार हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव आरबीएम अस्पताल भेजा। मृतक की शिनाख्त राजवीर सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी शास्त्री नगर भरतपुर के रूप में हुई है। वह बिजली का ेठेकेदार था और साइड देखने जा रहा था।
हाइवे पर दुर्घटनाओं रोकने के लिए होगी कार्रवाई

राष्ट्रीय राजमार्गों पर सड़क हादसे रोकने के लिए पुलिस व परिवहन विभाग संयुक्त रूप से कार्रवाई करेगा। इसके लिए अब विशेषज्ञों की भी मदद ली जाएगी। हाइवे पर जहां अमूमन सड़क हादसे होते हैं, उन स्थलों की एजेसिंयों के जरिए ऑडिट कराकर वहां सुधार करने का प्रयास होगा, जिससे हादसों को रोका जा सके। इसको लेकर गत दिनों अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह एवं परिवहन की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसके बाद प्रदेशभर के यातायात उपाधीक्षक समेत थाना प्रभारियों को मामले में आवश्यक निर्देश दिए हैं।
उल्लंघन करने वालों पर गिरेगी गाज

हाइवे पर पुलिस अब यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। इसमें ओवर स्पीड, लाल बत्ती जंप, बिना हेलमेट, बिना सीट बैल्ट, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने, नो-पार्किंग, नशे की हालात में वाहन चलाना, ओवरलोड वाहन चलाने, भार वाहन में यात्री परिवहन करने, बस की छतों पर सवारी करवाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई होगी। वहीं, हादसों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे सघन सड़क सुरक्षा अभियान को बढ़ाकर 25 मई तक कर दिया है। पहले यह अभियान 26 अप्रेल से 10 मई तक चलाया गया था।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8b07oq
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8b07oo
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8b07ol
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8b07ok
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8b07oh
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8b07og
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8b07of

Hindi News/ Bharatpur / हादसा ऐसा…कार व बाइक की भिडंत, 40 मीटर दूर मिला युवक का शव

ट्रेंडिंग वीडियो