scriptथाने से 200 मीटर दूर बैंक को चोरों ने बनाया निशाना, तिजोरी काटकर ले गए 8.14 लाख | Co operative Bank Robbery in Bharatpur | Patrika News
भरतपुर

थाने से 200 मीटर दूर बैंक को चोरों ने बनाया निशाना, तिजोरी काटकर ले गए 8.14 लाख

भुसावर कस्बे में थाने से मात्र 200 मीटर की दूरी पर स्थित कॉपरेटिव बैंक को चोरों ने निशाना बनाया। बैंक की खिड़की तोड़कर चोर अंदर घुसे और तिजोरी काटकर 8.14 लाख रुपए ले गए।

भरतपुरDec 06, 2024 / 06:27 pm

Kamlesh Sharma

Bank Robbery in Bharatpur
play icon image
भरतपुर। भुसावर कस्बे में थाने से मात्र 200 मीटर की दूरी पर स्थित कॉपरेटिव बैंक को चोरों ने निशाना बनाया। बैंक की खिड़की तोड़कर चोर अंदर घुसे और तिजोरी काटकर 8.14 लाख रुपए ले गए। सुबह बैंककर्मी पहुंचा तो खिड़की की लोहे की ग्रिल कटी मिली। जिसकी सूचना तुरंत भुसावर पुलिस को दी। घटना स्थल पर पुलिस पहुंची और बैंक का मुआयना किया। पुलिस ने डॉग स्क्वॉड समेत अन्य टीमों को बुलाकर मौके से सबूत जुटाए। बैंक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक फुटेज में चोर नजर आया। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।

संबंधित खबरें

बैंक मैनेजर पवन कुमार तिवाड़ी ने बताया कि सुबह स्टाफ बैंक पहुंचा तो मुख्य दरवाजे के पास खिड़की की लोहे की ग्रिल कटी मिली। इस पर पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बैंक का ताला खोला। अंदर देखा तो चोरों ने गैस कटर से तिजोरी काट रखी थी। इसमें रखी रकम आठ लाख 14 हजार रुपए ले गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कमरे में कैद हो गई।
यह भी पढ़ें

दो बाइक की भिड़ंत के बाद ट्रैक्टर की चपेट में आने से बालिका की मौत, गुस्साए लोगों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में लगाई आग

थानाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि बैंक में चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस जाप्ता के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। डॉग स्वाइड समेत अन्य टीमों को बुलाकर चोरी से संबंधित सबूत जुटाए। पुलिस को बैंक के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो एक आरोपी नजर आ रहा है। इसमें सफेद जर्किन पहने हुए एक युवक बैंक के अंदर घुसता नजर आ रहा है। घटना रात करीब 12.30 बजे के आसपास का है।

Hindi News / Bharatpur / थाने से 200 मीटर दूर बैंक को चोरों ने बनाया निशाना, तिजोरी काटकर ले गए 8.14 लाख

ट्रेंडिंग वीडियो