scriptसीएम ने उच्चैन व नदबई ऑक्सीजन प्लांट का किया शुभारंभ, मरीज की नहीं टूटेंगी सांसें | CM inaugurated Uchhain and Nadbai Oxygen Plant | Patrika News
भरतपुर

सीएम ने उच्चैन व नदबई ऑक्सीजन प्लांट का किया शुभारंभ, मरीज की नहीं टूटेंगी सांसें

उच्चैन सीएचसी परिसर में स्थापित आक्सीजन प्लांट का उद्घाटन रविवार को शाम छह बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल कांफ्रेंस आयोजित कर किया।

भरतपुरOct 25, 2021 / 12:33 am

rohit sharma

सीएम ने उच्चैन व नदबई ऑक्सीजन प्लांट का किया शुभारंभ, मरीज की नहीं टूटेंगी सांसें

सीएम ने उच्चैन व नदबई ऑक्सीजन प्लांट का किया शुभारंभ, मरीज की नहीं टूटेंगी सांसें

भरतपुर. उच्चैन सीएचसी परिसर में स्थापित आक्सीजन प्लांट का उद्घाटन रविवार को शाम छह बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल कांफ्रेंस आयोजित कर किया। नदबई विधायक जोगिन्दरसिंह अवाना ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना पीडितों को ऑक्सीजन के लिए परेशान होना पड़ा था जबकि चिकित्सा विषेशज्ञों का कहना था कि कोरोना की तीसरी लहर कभी आ सकती है और बहुत घातक होगी। इसलिए राज सरकारी ने राजस्थान में 147 ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने की घोषणा की गई। विधायक अवाना के प्रयासों से जिले में स्वीकृत तीन में से दो आक्सीजन प्लांट को नदबई और उच्चैन सीएचसी पर स्वीकृत करवाया गया था जहां रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उद्घाटन किया। विधायक अवाना ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद आमजन की जान बचाने के लिए पूर्व में तैयारियां शुरू कर दी गई और चिकित्सालयों में उक्त महामारी से लडऩे के लिए संसाधन जुटाना शुरू कर दिया गया। विधायक अवाना ने सरकार में पैरवी करते हुए नदबई विधानसभा में उच्चैन सीएचसी पर40 लाख रुपए की लागत से 52 सिलेण्डर का एवं नदबई सीएचसी पर 82 सिलेण्डर ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत करवाकर और तेजी से निर्माण कार्य शुरू करवा दिया गया उन्होंने बताया कि उच्चैन व नदबई सीएचसी पर ऑक्सीलन प्लांट स्थापित होने से ऑक्सीजन के अभाव में होने वाली मौतों पर काबू पाया जा सकेगा। दोनों सीएचसी पर जिस रोगी को ऑक्सीजन की आवश्यकता होगी उसे चिकित्सकों द्वारा शीघ्र ऑक्सीजन लगाई जाएगी।

नदबई में 81 सिलेंडर की क्षमता का प्लांट


नदबई. कोरोना काल में आई ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत नदबई विधानसभा क्षेत्र में नदबई एवं उच्चैन सीएससी पर जनरेशन प्लांट पीआईसीयू, एनआईसीयू का रविवार को क्षेत्रीय विधायक जोगिंदर सिंह अवाना की उपस्थिति में मुख्यमंत्री ने वीसी के माध्यम से लोकार्पण किया गया। विधायक अवाना ने राजस्थान हाउस दिल्ली से वीसी में भाग लिया। नदबई में 81 ऑक्सीजन सिलेंडर की क्षमता का प्लांट लगाया गया है।

Hindi News / Bharatpur / सीएम ने उच्चैन व नदबई ऑक्सीजन प्लांट का किया शुभारंभ, मरीज की नहीं टूटेंगी सांसें

ट्रेंडिंग वीडियो