पहले जनसुनवाई का मामला आ चुका सामने ऐसा पहली बार नहीं है कि सांसद पति की ओर से नियम तोडऩे का मामला सामने आया है, इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं। हाल में ही भरतपुर संसदीय क्षेत्र में सांसद पत्नी के साथ जनसुनवाई करने का मामला सामने आया था। इसके अलावा जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव, एसपी मृदुल कच्छावा के अलावा अन्य अधिकारियों के साथ मुलाकात में भी सांसद पति की फोटो उनके साथ ही बैठे हुए वायरल हुई थी। इसको लेकर भी भाजपाइयों ने आपत्ति जताई थी।