scriptफर्जी आईडी से परिचितों से राशि मांगने का आरोपी पकड़ा, मोबाइल में कई लोगों से चैटिंग करना मिला | Caught accused of demanding money from acquaintances with fake ID | Patrika News
भरतपुर

फर्जी आईडी से परिचितों से राशि मांगने का आरोपी पकड़ा, मोबाइल में कई लोगों से चैटिंग करना मिला

कोतवाली पुलिस ने फर्जी आईडी बनाकर परिचितों से रुपए मांगने के मामले में कार्रवाई करते हुए उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद जिला निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

भरतपुरJul 10, 2021 / 10:01 pm

rohit sharma

फर्जी आईडी से परिचितों से राशि मांगने का आरोपी पकड़ा, मोबाइल में कई लोगों से चैटिंग करना मिला

फर्जी आईडी से परिचितों से राशि मांगने का आरोपी पकड़ा, मोबाइल में कई लोगों से चैटिंग करना मिला

भरतपुर. कोतवाली पुलिस ने फर्जी आईडी बनाकर परिचितों से रुपए मांगने के मामले में कार्रवाई करते हुए उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद जिला निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी रामकिशन यादव ने बताया कि मुखर्जी नगर निवासी बृजेश पुत्र नत्थीलाल वैश्य ने 8 जुलाई को अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध उसकी फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उसके सोशल मीडियो के दोस्तों से रुपए मांग कर ठगी कर लेने का मामला दर्ज कराया था। थाना प्रभारी ने बताया कि संदिग्ध नम्बरों की जांच गई और ऑनलाइन हुए भुगतान का रिकॉर्ड लिया गया। लोकेशन के आधार पर आरोपी प्रेमचन्द उर्फ पप्पू पुत्र गीतमसिंह बघेल निवासी उम्मेदपुर थाना एका जिला फिरोजाबाद को पकड़ कर उससे पूछताछ की गई। उसके कब्जे से मिले दो मोबाइलों की जांच की गई। जिसमें पीडि़त ब्रजेश अग्रवाल के परिचितों से वार्ता कर उसकी आईडी से चैटिंग करने की जानकारी हुई। जिस पर उसे गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई में एएसआई शिवलाल, कांस्टेबल सुशील कुमार व टिंकू शामिल थे।

दो साल से फरार वारंटी गिरफ्तार


भरतपुर. महिला थाना पुलिस ने दो साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को गांव नगला तेहरियां से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी नरेश पुत्र रोहिताश उर्फ सोरान भोपा निवासी करनी कोट नन्दीपार थाना मण्डावर जिला अलवर को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई में हैड कांस्टेबल गजेन्द्र सिंह, कांस्टेबल साहब सिंह व चंद्रशेखर शामिल थे।

Hindi News / Bharatpur / फर्जी आईडी से परिचितों से राशि मांगने का आरोपी पकड़ा, मोबाइल में कई लोगों से चैटिंग करना मिला

ट्रेंडिंग वीडियो