scriptदेर रात बस पलटी: खिड़की के शीशे तोड़कर सवारियों को निकाला बाहर, मची चीख-पुकार, 12 घायल | bus accident in bharatpur, 12 injured: bus overturned in bharatpur | Patrika News
भरतपुर

देर रात बस पलटी: खिड़की के शीशे तोड़कर सवारियों को निकाला बाहर, मची चीख-पुकार, 12 घायल

एक स्लीपर कोच बस असंतुलित होकर पलट ( bus overturned in bharatpur ) गई। हादसे में करीब एक दर्जन सवारियां घायल हो गईं। इस दौरान ( bus accident in bharatpur ) इलाके में चीख पुकार मच गई। ( bharatpur police ) थाना प्रभारी ने बताया कि जयपुर से एक स्लीपर कोच बस आगरा की तरफ जा रही थी। ( bus accident in bharatpur )

भरतपुरSep 25, 2019 / 01:39 am

abdul bari

देर रात बस पलटी: खिड़की के शीशे तोड़कर सवारियों को निकाला बाहर, मची चीख-पुकार, 12 घायल

देर रात बस पलटी: खिड़की के शीशे तोड़कर सवारियों को निकाला बाहर, मची चीख-पुकार, 12 घायल

भरतपुर.
आगरा-जयपुर हाई-वे स्थित मेडिकल कॉलेज के पास मंगलवार रात जयपुर से आगरा जा रही एक स्लीपर कोच बस असंतुलित होकर पलट ( bus overturned in bharatpur ) गई। हादसे में करीब एक दर्जन सवारियां घायल हो गईं। इस दौरान ( bus accident in bharatpur ) इलाके में चीख पुकार मच गई। सूचना पर सेवर थाना प्रभारी दौलत सिंह मय जाब्ते पहुंचे और राहगीरों की मदद से बस में फंसी सवारियों को बाहर निकाला।
चालक के नशे में होने की आशंका ( road accident in bharatpur )

हादसे में घायल सवारियों को एम्बुलेंस से रात करीब 11 बजे जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया। उधर, हादसे के बाद निजी बस चालक मौके से भाग निकला। हादसे की वजह मालूम नहीं हो सकी है। चालक के नशे में होने की आशंका जताई जा रही है।

पुलिस ने खिड़की के शीशे तोड़कर निकाला बाहर ( bharatpur police )

थाना प्रभारी ने बताया कि जयपुर से एक स्लीपर कोच बस आगरा की तरफ जा रही थी। हाई-वे पर मेडिकल कॉलेज के पास चालक नियंत्रण नहीं रख पाया और बस पलट गई। जोरदार आवाज सुन आसपास के लोग और अन्य वाहन चालक मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। जिस पर सेवर थाना पुलिस व गश्त पार्टी मौके पर पहुंच गई। बस में फंसी सवारियों को पुलिस ने खिड़की के शीशे तोड़कर बाहर निकाला।

सवारियों को ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई ( bus accident in bharatpur )

गनीमत रही कि हादसे में सवारियों को ज्यादा गंभीर चोट नहीं पहुंची। ज्यादातर लोगों को बस के पलटने से मामूली चोटिल हो गए। इसमें दो जनों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। कई सवारी मौके से सामान लेकर चली गईं। रात में अस्पताल में फूलचंद उर्फ बबलू पुत्र बच्चू लाल साहू निवासी टीकमगढ़ एमपी, उसका भाई संतोष, राजकुमार पुत्र रामदीन व वीरेन्द्र पुत्र श्रीकांत निवासी बरऊ जिला टीकमगढ़ को भर्ती कराया है।

Hindi News / Bharatpur / देर रात बस पलटी: खिड़की के शीशे तोड़कर सवारियों को निकाला बाहर, मची चीख-पुकार, 12 घायल

ट्रेंडिंग वीडियो