पुलिस ने खिड़की के शीशे तोड़कर निकाला बाहर ( bharatpur police ) थाना प्रभारी ने बताया कि जयपुर से एक स्लीपर कोच बस आगरा की तरफ जा रही थी। हाई-वे पर मेडिकल कॉलेज के पास चालक नियंत्रण नहीं रख पाया और बस पलट गई। जोरदार आवाज सुन आसपास के लोग और अन्य वाहन चालक मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। जिस पर सेवर थाना पुलिस व गश्त पार्टी मौके पर पहुंच गई। बस में फंसी सवारियों को पुलिस ने खिड़की के शीशे तोड़कर बाहर निकाला।
सवारियों को ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई ( bus accident in bharatpur ) गनीमत रही कि हादसे में सवारियों को ज्यादा गंभीर चोट नहीं पहुंची। ज्यादातर लोगों को बस के पलटने से मामूली चोटिल हो गए। इसमें दो जनों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। कई सवारी मौके से सामान लेकर चली गईं। रात में अस्पताल में फूलचंद उर्फ बबलू पुत्र बच्चू लाल साहू निवासी टीकमगढ़ एमपी, उसका भाई संतोष, राजकुमार पुत्र रामदीन व वीरेन्द्र पुत्र श्रीकांत निवासी बरऊ जिला टीकमगढ़ को भर्ती कराया है।
झोलाछाप से कराया था इलाज, बच्चे की हुई दर्दनाक मौत, हंगामा
छोटे पड़ रहे जंगल: रणथम्भौर में क्षमता 50 की, रह रहे 71 बाघ