इस बार किस सेक्टर को क्या उम्मीद 1. रियल एस्टेट: कोरोना से सबक के बाद निवेश पर जोर कोरोनाकाल में आमजन के साथ कर्मचारियों को भी अपने मकान का महत्व समझ आया है। कई कर्मचारियों ने दीपावली सीजन में रियल एस्टेट में पैसा निवेश करने की योजना बनाई है। भरतपुर व जयपुर के रियल एस्टेट कारोबारियों की मानें तो कर्मचारियों की ओर से छोटे अप्रूव्ड भूखंड के अलावा विला सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। त्योहारी सीजन में होने वाली कुल बुकिंग में अब तक 30 से 35 प्रतिशत बुकिंग कर्मचारी वर्ग की ओर से कराई गई है।
2. ऑटो मोबाइल: सार्वजनिक परिवहन से दूरी, खुद के वाहन की चाह रियल एस्टेट के बाद ऑटो मोबाइल सेक्टर में सबसे ज्यादा पैसा खर्च करने की तैयारी है। इस बार कुल बुकिंग में से सर्वाधिक बुकिंग कर्मचारियों ने ही कराई है। चार पहिया वाहनों की बुकिंग के पीछे बड़ा कारण कोरोनाकाल से सबक लेना है।
3. सर्राफा: निवेश में भी दिखेगी चमक सर्राफा कारोबारियों ने कर्मचारियों के बोनस को लेकर निवेश के हिसाब से कुछ ऑफर भी दिए हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि सोने-चांदी के भावों की चमक लगातार बरकरार है इसलिए निवेश के लिए सर्राफा को भी चुना जा रहा है।
4. म्यूचुअल फंड: विकल्पों की भरमार कर्मचारियों के साथ आमजन के लिए विभिन्न कंपनियों ने कई योजनाएं लांच की है। करीब 15 से 20 प्रतिशत कर्मचारियों की ओर से म्यूचुअल फंड की योजनाओं को भी पसंद किया जा रहा है। इसके अलावा ई-मंडी, एफडी सहित अन्य निवेश की योजनाओं के प्रति आमजन के साथ कर्मचारियों में उत्साह बढ़ा है।
एक्सपर्ट व्यू: अब निवेश को लेकर आ रहा बदलाव -समाज में अब निवेश को लेकर धारणाएं बदल रही हैं। पहले नकदी के जरिए भी कई तरह के व्यापार किए जाते थे। अब चाहे व्यापारी वर्ग हो या कर्मचारी सभी सुरक्षित निवेश चाहते हैं। आवश्यकता पडऩे पर पैसे की आवश्यकता पूरी हो सके। बच्चों की पढ़ाई व शादी के साथ मकान का सपना भी इसमें देखा जाता है।
सीए विनय गर्ग, भरतपुर