जाट आरक्षण आंदोलन में बड़ी उथल-पुथल…गुटबाजी के बीच अब दोनों गुटों की परीक्षा बैठक 12 फरवरी की शाम पांच बजे सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार, कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष हंसराज गंगाराम अहीर की अध्यक्षता में होगी। बैठक में राजस्थान सरकार की ओर से आंदोलनकारियों के साथ दोनों जिलों के जाटों को आरक्षण देने के संबंध में पक्ष रखा जाएगा। वहीं देर शाम प्रतिनिधिमंडल की सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार के साथ वार्ता हुई। इसमें संयोजक नेमसिंह फौजदार व धौलपुर-करौली सांसद डॉ. मनोज राजौरिया के अलावा प्रतिनिधिमंडल के सदस्य उपस्थित थे।