scriptआनंदपाल गैंग के तीन गुर्गे जेल में अड़े अपनी मांग पर, पिछले चार दिन से भोजन छोड़ा, तबीयत बिगडऩे पर भर्ती | Anand Pal Gang member in bharatpur jail strike: Anand Pal Gang latest | Patrika News
भरतपुर

आनंदपाल गैंग के तीन गुर्गे जेल में अड़े अपनी मांग पर, पिछले चार दिन से भोजन छोड़ा, तबीयत बिगडऩे पर भर्ती

आनंदपाल गिरोह ( Anand pal gang ) के तीन सदस्यों के केन्द्रीय कारागार सेवर में भोजन नहीं करने और तबीयत बिगडऩे पर इन्हें शुक्रवार को जिला अस्पताल लाया, जहां जांच के बाद इन्हें जेल वार्ड में भर्ती करा दिया। जेल अधीक्षक का कहना है कि गिरोह के तीन सदस्यों को गत सप्ताह अजमेर जेल से भरतपुर शिफ्ट किया था। इन्होंने भोजन छोड़ रखा है और अजमेर जेल में वापस शिफ्ट करने की मांग पर अड़े हैं।

भरतपुरAug 31, 2019 / 02:17 am

abdul bari

आनंदपाल गैंग के तीन गुर्गे जेल में अड़े अपनी मांग पर, पिछले चार दिन से भोजन छोड़ा, तबीयत बिगडऩे पर भर्ती

आनंदपाल गैंग के तीन गुर्गे जेल में अड़े अपनी मांग पर, पिछले चार दिन से भोजन छोड़ा, तबीयत बिगडऩे पर भर्ती

भरतपुर.
आनंदपाल गिरोह ( Anand pal gang ) के तीन सदस्यों के केन्द्रीय कारागार सेवर में भोजन नहीं करने और तबीयत बिगडऩे पर इन्हें शुक्रवार को जिला अस्पताल लाया, जहां जांच के बाद इन्हें जेल वार्ड में भर्ती करा दिया। जेल अधीक्षक का कहना है कि गिरोह के तीन सदस्यों को गत सप्ताह अजमेर जेल से भरतपुर शिफ्ट किया था। इन्होंने भोजन छोड़ रखा है और अजमेर जेल में वापस शिफ्ट करने की मांग पर अड़े हैं।
तीनों ही हार्डकोर बंदी हैं… ( bharatpur crime news )

जानकारी के अनुसार अजमेर जेल ( ajmer jail ) से गत सप्ताह आनंदपाल ( aanandpal ) गिरोह के सदस्य मनोज चौधरी, राकेश व जितेन्द्र को भरतपुर के केन्द्रीय कारागार सेवर में शिफ्ट किया था। यहां पर इन्होंने पिछले चार दिन से खाना छोड़ रखा है। तबीयत बिगडऩे पर जेल प्रशासन ने शुक्रवार को जांच के लिए भारी सुरक्षा व्यवस्था में जिला आरबीएम अस्पताल भेजा। कमजोरी के चलते इन्हें चिकित्सक ने बाद में तीनों को जेल वार्ड में शिफ्ट कर दिया। इन्हें ग्लूकोज की बोतल चढ़ाई जा रही है। तीनों ही हार्डकोर बंदी हैं, जिससे जेल वार्ड के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा है।
इनका कहना है…

– तीन बंदियों ने कुछ दिन से भोजन छोड़ रखा था। ये आनंदपाल गिरोह के हैं। ये बंदी अजमेर जेल में वापस शिफ्ट करने की मांग पर अड़े हैं। तबीयत बिगडऩे पर इन्हें जेल वार्ड में भर्ती कराया है।
– सुधार पूनिया, जेल अधीक्षक, केन्द्रीय कारागार सेवर

Hindi News / Bharatpur / आनंदपाल गैंग के तीन गुर्गे जेल में अड़े अपनी मांग पर, पिछले चार दिन से भोजन छोड़ा, तबीयत बिगडऩे पर भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो