– सुधार पूनिया, जेल अधीक्षक, केन्द्रीय कारागार सेवर
आनंदपाल गिरोह ( Anand pal gang ) के तीन सदस्यों के केन्द्रीय कारागार सेवर में भोजन नहीं करने और तबीयत बिगडऩे पर इन्हें शुक्रवार को जिला अस्पताल लाया, जहां जांच के बाद इन्हें जेल वार्ड में भर्ती करा दिया। जेल अधीक्षक का कहना है कि गिरोह के तीन सदस्यों को गत सप्ताह अजमेर जेल से भरतपुर शिफ्ट किया था। इन्होंने भोजन छोड़ रखा है और अजमेर जेल में वापस शिफ्ट करने की मांग पर अड़े हैं।
भरतपुर•Aug 31, 2019 / 02:17 am•
abdul bari
आनंदपाल गैंग के तीन गुर्गे जेल में अड़े अपनी मांग पर, पिछले चार दिन से भोजन छोड़ा, तबीयत बिगडऩे पर भर्ती
Hindi News / Bharatpur / आनंदपाल गैंग के तीन गुर्गे जेल में अड़े अपनी मांग पर, पिछले चार दिन से भोजन छोड़ा, तबीयत बिगडऩे पर भर्ती