scriptबैंक कर्मी बन ठगे 2.50 लाख रुपए, हरियाणा पुलिस ने पकड़ा आरोपी | 2.50 lakh rupees cheated by becoming a bank worker | Patrika News
भरतपुर

बैंक कर्मी बन ठगे 2.50 लाख रुपए, हरियाणा पुलिस ने पकड़ा आरोपी

हरियाणा के कुरुक्षेत्र की साइबर क्राइम ब्रांच ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से ऑनलाइन ठगी के मामले में गांव लुहेसर में दबिश देकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

भरतपुरOct 30, 2021 / 11:40 pm

rohit sharma

बैंक कर्मी बन ठगे 2.50 लाख रुपए, हरियाणा पुलिस ने पकड़ा आरोपी

बैंक कर्मी बन ठगे 2.50 लाख रुपए, हरियाणा पुलिस ने पकड़ा आरोपी

भरतपुर. हरियाणा के कुरुक्षेत्र की साइबर क्राइम ब्रांच ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से ऑनलाइन ठगी के मामले में गांव लुहेसर में दबिश देकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बैंक कर्मचारी बनकर ओटीपी नंबर लेते हुए ढाई लाख रुपए की ठगी की थी। थाना प्रभारी दौलत साहू ने बताया कि कुरुक्षेत्र के साइबर क्राइम ब्रांच के एसआई विजेंदर सिंह ने शनिवार देर शाम को थाने पहुंचकर ऑनलाइन ठगी के मामले की जानकारी दी गई। जिस पर कामां पुलिस ने सहयोग करते हुए थाने के गांव लुहेसर निवासी साबिर पुत्र मोहम्मद खान को दबिश देकर गांव से गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब रहे कि जिले मे मेवात इलाके में ऑनलाइन ठगी की वारदात करने वाले कई गैंग सक्रिय हैं और यहां कई गांवों में ठगी की वारदातों में शामिल आरोपी छिपे हुए हैं। आएदिए विभिन्न प्रदेशों की पुलिस कार्रवाई आरोपियों की धरपकड़ करती है।

हथियार दिखा 10 हजार रुपए छीनने का आरोप

बयाना पुलिस में एक व्यक्ति ने नामजद आरोपियों के खिलाफ शुक्रवार रात रास्ते में एक कार में सवार 8.10 लोगों ने बाइक रोककर कट्टा दिखाकर 10 हजार रुपए छीन ले जाने का मामला दर्ज कराया है। कोतवाल पूरनसिंह मीणा ने बताया कि गांव नगला गरगरा निवासी मुनेश गुर्जर नेे रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया है कि बीती रात जब वह बयाना से बाइक से अपने गांव वापस जा रहा था। रास्ते में एक गाड़ी व एक कार में सवार 8.10 लोग मिले और पीडि़त की बाइक को रोक लिया। आरोप है कि कार जिनमें से कामराज निवासी श्यामपुरा ने कट्टा दिखाकर कहा कि उसके पास जो भी सौंप दें। विरोध करने पर आरोपियों ने उसे पकड़ लिया और जेब में रखे 10 हजार रुपए निकाल लिए।

Hindi News / Bharatpur / बैंक कर्मी बन ठगे 2.50 लाख रुपए, हरियाणा पुलिस ने पकड़ा आरोपी

ट्रेंडिंग वीडियो