scriptभदोही के प्रसिद्ध पंडाल में इस बार करें श्री कंदरिया महादेव मंदिर के दर्शन | shri kandaria mahadev temple darshan in bhadohi durga puja | Patrika News
भदोही

भदोही के प्रसिद्ध पंडाल में इस बार करें श्री कंदरिया महादेव मंदिर के दर्शन

खजुराहो में स्थित महादेव के मंदिर के तर्ज पर तैयार हो रहा पूजा पंडाल

भदोहीSep 23, 2017 / 01:13 pm

ज्योति मिनी

ma durga pandal

पंडाल पूजा

भदोही. भदोही जिले के गोपीगंज में हर बार जिले का सबसे भव्य दुर्गा पूजा पंडाल बनाया जाता है जो कि विश्व भर के प्रसिद्ध मंदिरों के मॉडल पर बनाया जाता है। इस बार भी यहां विश्व प्रसिद्ध मध्य प्रदेश के खजुराहो में स्थित कंदरिया महादेव मंदिर के तर्ज पर यह दुर्गा पूजा पंडाल बनाया जा रहा है। पूर्व में यहां देश भर के साथ विदेशों में स्थित प्रसिद्ध मंदिरों के मॉडल के साथ कारगिल युद्ध पर पूजा पंडाल बनाये जा चुके हैं जो लोगों के आकर्षण का केंद्र रहे हैं। इस पंडाल को बंगाल के कलाकारों द्वारा बनाया जाता है साथ ही पंडाल के अंदर ही मूर्तियों का भी निर्माण किया जाता है।
ma durga pandal
गोपीगंज नगर के मिर्जापुर रोड कालीदेवी प्राथमिक पाठशाला के प्रांगड़ में बनाये जा रहे श्री कंदरिया महादेव मंदिर खजुराहो मध्य प्रदेश का भव्य मॉडल के बारे मां सिंह वाहिनी सिंगार समिति,शिवम क्लब के प्रबंधक रामकृष्ण उर्फ़ खट्टू ने बताया कि पंडाल कीे ऊंचाई लगभग 100 फिट, चौड़ाई 90 फीट, लंबाई 110 फिट है। इसको बनाने में 10 ट्रक बांस,16 कुंतल रस्सी, 6 ट्रक लकड़ी, 10 कुंतल कील, 12000 मीटर कपड़ा इत्यादि सामान का उपयोग किया जा रहा है। इस भव्य पंडाल का कार्य अपने 25 मजदूरों के साथ नेपाल दादा शिवकांत लगभग एक महीने में पूर्ण करने के प्रयास में लगे हैं।
ma durga pandal
IMAGE CREDIT: net
इसके पूर्व इसी स्थान पर पंडाल के रूप में अयोध्या में प्रस्तावित राम मंदिर जन्मभूमि अयोध्या, महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन, कोणार्क का सूर्य मंदिर, स्वामीनारायण मंदिर,रामेश्वरम मंदिर, मां वैष्णो देवी गुफा, कारगिल पहाड़ी, अक्षरधाम मंदिर, सोमनाथ मंदिर, केदारनाथ मंदिर, पशुपतिनाथ मंदिर, दक्षिणेश्वर काली मंदिर, बिरला मंदिर, बेलूर मठ मंदिर, श्री जगन्नाथ मंदिर, द्वारिकाधीश मंदिर, मीनाक्षी मंदिर, कुंभकोणम मंदिर, स्वामीनारायण मंदिर टोरंटो कनाडा, जैन मंदिर सहित तमाम विश्वविख्यात मंदिरों का रूप पूर्व में दिया भी जा चुका है।
ma durga pandal
IMAGE CREDIT: net
मूर्तिकार मदन मोहन पाल समरपाल खखनु विश्वास मिलन पाल अपने साथ 10 सयोगियों को लेकर लगातार अथक प्रयास से 21 फीट ऊंची शेर पर सवार होकर कामधेनु गाय के साथ महिषासुर का मर्दन करती हुई मां दुर्गा की भव्य मूर्ति साथ में कार्तिक गणेश लक्ष्मी सरस्वती देवी देवताओं की मूर्ति बनाने का कार्य कर रहे हैं। बताया कि, पंडाल की अनुमानित लागत लगभग तीस लाख के आसपास है। पंडाल के निर्माण का कार्य अब अंतिम चरण में है।
Input- महेश जायसवाल

Hindi News / Bhadohi / भदोही के प्रसिद्ध पंडाल में इस बार करें श्री कंदरिया महादेव मंदिर के दर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो