scriptकभी जहरीले कोबरा को बोतल से पानी पीते देखा है आपने ? सामने आया दुर्लभ Video | snake friend gave water from bottle to an angry cobra drinking water video in Betul | Patrika News
बेतुल

कभी जहरीले कोबरा को बोतल से पानी पीते देखा है आपने ? सामने आया दुर्लभ Video

Cobra Drinking Water Video : अब तक आपने नाग मंदिर या शिव मंदिर में सांप को दूध पिलाते देखा होगा, लेकिन क्या कभी आपने सांप को बोतल से पानी पीते देखा है ? वो भी कोई ऐसा वैसा सांप नहीं, खतरनाक कोबरा को।

बेतुलOct 17, 2024 / 05:03 pm

Faiz

play icon image
Cobra Drinking Water Video : अब तक आपने नाग मंदिर या शिव मंदिर में सांप को दूध पिलाते देखा होगा, लेकिन क्या कभी आपने सांप को बोतल से पानी पीते देखा है ? वो भी कोई ऐसा वैसा सांप नहीं, खतरनाक कोबरा को। जब भी कोबरा का नाम सुनते हैं तो अच्छे-अच्छों के पैरों तले जमीन खिसक जाए। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स खतरनाक कोबरा को बोतल से पानी पिलाता नजर आ रहा है।
किसी प्यासे को पानी पिलाना पुष्ण माना जाता है। फिर भले ही वो प्यासा इंसान हो या जानवर। इसी बीच मध्य प्रदेश के बैतूल में गुस्साए खतरनाक कोबरा को बोतल से पानी पिलाया गया। दरअसल, बैतूल के सोहागपुर गांव में एक मकान में कोबरा दिखा था। परिवार वालों ने सर्प मित्र को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे सर्प मित्र ने घर की छत पर चढ़कर खतरनाक कोबरा का रेस्क्यू किया। कोबरा कच्चे मकान की छत के कवेलुओं के बीच रह रहा था।

सर्प मित्र ने कोबरा को बोतल से पिलाया पानी

नीचे लाने पर कोबरा काफी गुस्से में था और प्यासा था। जिसके बाद सर्प मित्र ने अपने हाथ में बोतल लेकर कोबरा को पानी पिलाया। इसके बाद उसे जंगल में छोड़ दिया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बतादें कि, इन दिनों बारिश और उमस के कारण जगह-जगह सर्प निकल रहे हैं।

Hindi News / Betul / कभी जहरीले कोबरा को बोतल से पानी पीते देखा है आपने ? सामने आया दुर्लभ Video

ट्रेंडिंग वीडियो