scriptचूहे ने रुकवा दी चलती हुई सुपरफास्ट ट्रेन, घंटों तक परेशान होते रहे यात्री | mp news Rat stopped moving superfast train passengers remained troubled for hours | Patrika News
बेतुल

चूहे ने रुकवा दी चलती हुई सुपरफास्ट ट्रेन, घंटों तक परेशान होते रहे यात्री

MP News: मध्यप्रदेश के बैतूल के घोड़डोंगरी रेलवे स्टेशन में एक सुपरफास्ट ट्रेन एक चूहे के कारण एक घंटे तक रूकी रही।

बेतुलDec 04, 2024 / 12:05 pm

Himanshu Singh

betul news
MP News: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन से मन्नारगुड़ी – जोधपुर जा रही सुपरफास्ट ट्रेन एक चूहे के कारण करीब एक घंटे रूकी रही। ट्रेन के एसी कोच बी-7 की तार को एक चूहे ने तार काट लिया था। जिससे वह झुलस गया। इसी दौरान कोच से धुंआ उठने लगा। तभी कोच में धुंए के कारण अलर्म बजने लगा।

चूहे ने काटी एसी की तार


घोड़ाडोंगरी स्टेशन पर शाम 5 बजे के करीब ट्रेन के एसी कोच से धुंआ निकलने लगा। जिसके बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। मौके पर आरपीएफ और रेलवे अधिकारी की टीम पहुंच गई। जिसके बाद ट्रेन में मौजूद मैकेनिक ने वायर चूहे द्वारा काटी गई वायर जोड़ी। सुधार कार्य में करीब 2 घंटे का समय लग गया। जिसके बाद 7 बजे ट्रेन को रवाना किया गया।

मंगलवार इंजन में आई थी खराबी


घोड़ाडोंगरी और इटारसी सेक्शन में ढ़ोडरामोहार रेलवे स्टेशन में मंगलवार की शाम बेंगलुरु से दानापुर जा रही स्पेशल ट्रेन के इंजन में खराबी आ गई थी। जिसके चलते करीब दो घंटे तक ट्रेन को रोकना पड़ा। वहीं ट्रेन के इंजन में आई खराबी के कारण वंदे भारत, राजधानी एक्सप्रेस, आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस, तमिलनाडु एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें प्रभावित हुई थी।

Hindi News / Betul / चूहे ने रुकवा दी चलती हुई सुपरफास्ट ट्रेन, घंटों तक परेशान होते रहे यात्री

ट्रेंडिंग वीडियो