चूहे ने काटी एसी की तार
घोड़ाडोंगरी स्टेशन पर शाम 5 बजे के करीब ट्रेन के एसी कोच से धुंआ निकलने लगा। जिसके बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। मौके पर आरपीएफ और रेलवे अधिकारी की टीम पहुंच गई। जिसके बाद ट्रेन में मौजूद मैकेनिक ने वायर चूहे द्वारा काटी गई वायर जोड़ी। सुधार कार्य में करीब 2 घंटे का समय लग गया। जिसके बाद 7 बजे ट्रेन को रवाना किया गया।
मंगलवार इंजन में आई थी खराबी
घोड़ाडोंगरी और इटारसी सेक्शन में ढ़ोडरामोहार रेलवे स्टेशन में मंगलवार की शाम बेंगलुरु से दानापुर जा रही स्पेशल ट्रेन के इंजन में खराबी आ गई थी। जिसके चलते करीब दो घंटे तक ट्रेन को रोकना पड़ा। वहीं ट्रेन के इंजन में आई खराबी के कारण वंदे भारत, राजधानी एक्सप्रेस, आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस, तमिलनाडु एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें प्रभावित हुई थी।