ये भी पढें – सरकार ने लगा दिया तंदूर पर बैन, बेचने वालों पर हो रही कार्रवाई साइलेंट अटैक ने ली जान
ये पूरा मामला बैतूल जिले के सदर इलाके का बताया जा रहा है। नीमच में सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ गणेश प्रसाद साहू की संदिग्ध मौत हो गई। दरअसल गणेश प्रसाद साहू छुट्टियों पर अपने घर आए थे। बुधवार की रात खाना खाने के बाद वे अपने कमरे में सोने चले गए।
ये भी पढें – एमपी का हैवान शिक्षक, छात्र को दी तालिबानी सजा, उखाड़ें कान के बाल एसआई को उठने में जब बहुत देर हो गई तो उनके परिजन उन्हें उठाने गए। काफी उठाने के बाद भी जब गणेश प्रसाद नहीं उठे तो आनन-फानन में परिजन उन्हें निजी अस्पताल ले गए। जांच के बाद डॉक्टर ने बतया कि साइलेंट अटैक की वजह से इनकी मौत हो गई है। इस घटना से परिजन सदमे में है।