scriptछुट्टियों पर घर आए CRPF जवान की संदिग्ध मौत, मचा हड़कंप | Suspicious death of an army soldier who came home on holidays | Patrika News
बेतुल

छुट्टियों पर घर आए CRPF जवान की संदिग्ध मौत, मचा हड़कंप

SI Suspicious Death : सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ गणेश प्रसाद साहू की संदिग्ध मौत हो गई। एसआई ड्यूटी से छुट्टियां मानने के लिए अपने घर बैतूल आया था।

बेतुलDec 05, 2024 / 12:04 pm

Avantika Pandey

SI Suspicious Death
SI Suspicious Death : मध्य प्रदेश के बैतूल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। ड्यूटी से छुट्टियां मानने के लिए घर आए सीआरपीएफ जवान की संदिग्ध मौत(SI Suspicious Death) हो गई। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। जवान खाना खाकर सोया और जब बहुत देर बाद भी नहीं उठा तो परिजन उसे डॉक्टर के पास ले गए। यहां डॉक्टर ने सीआरपीएफ जवान के मृत होने की जानकारी दी।
ये भी पढें – सरकार ने लगा दिया तंदूर पर बैन, बेचने वालों पर हो रही कार्रवाई

साइलेंट अटैक ने ली जान

ये पूरा मामला बैतूल जिले के सदर इलाके का बताया जा रहा है। नीमच में सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ गणेश प्रसाद साहू की संदिग्ध मौत हो गई। दरअसल गणेश प्रसाद साहू छुट्टियों पर अपने घर आए थे। बुधवार की रात खाना खाने के बाद वे अपने कमरे में सोने चले गए।
ये भी पढें – एमपी का हैवान शिक्षक, छात्र को दी तालिबानी सजा, उखाड़ें कान के बाल

एसआई को उठने में जब बहुत देर हो गई तो उनके परिजन उन्हें उठाने गए। काफी उठाने के बाद भी जब गणेश प्रसाद नहीं उठे तो आनन-फानन में परिजन उन्हें निजी अस्पताल ले गए। जांच के बाद डॉक्टर ने बतया कि साइलेंट अटैक की वजह से इनकी मौत हो गई है। इस घटना से परिजन सदमे में है।

Hindi News / Betul / छुट्टियों पर घर आए CRPF जवान की संदिग्ध मौत, मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो