समिति के सदस्य अभिषेक तिवारी ने बताया कि इस वर्ष श्री मेंहदीपुर बालाजी के रथ में समिति द्वारा ३ चांदी का छत्र भेंट किया जाएगा जो मेंहदीपुर बालाजी के स्वर्ण रथ में लगवाएं जाएंगे। समिति के हरीश गावंड़े ने बताया कि श्री मेंहदीपुर बालाजी के मंदिर में भक्त अर्जी एक छोटे से कोरे लाल कपड़े में दस रुपए के सिक्के,चावल के दाने के साथ एक कागज पर अपनी मनोकामना लिखकर चढ़ाते है। वहीं बैतूल में निकल रही बालाजी के रथ में भक्त अपनी अर्जी लगा सकते है। समिति श्रद्धालुओं की अर्जियां घाटा मेंहदीपुर बालाजी राजस्थान के दरबार में पहुंचाती है। इस बार यात्रा में छत्तीसगढ़ के वायलन मास्टर नवीन गुरुजी विशेष प्रस्तुती देंगे।
पांच जगह होगी महाआरती
समिति के सदस्य अभिषेक वर्मा ने बताया कि घाटा मेंहदीपुर बालाजी की महाआरती का आयोजन पांच स्थानों पर होगा। पहली महाआरती हनुमान मंदिर न्यू बैतूल स्कूल ग्राउंड के सामने, दूसरी दीक्षित निवास थाना रोड पर, तीसरी लल्ली चौक, चौथी महाआरती बिजासनी माता मंदिर पर व पांचवी महाआरती यात्रा समाप्त होने पर माता मंदिर गंज पेेट्रोल पंप पर की जाएगी। भक्त पांच दीपक जलाकर भगवान बालाजी का अभिनंदन कर सकते है। वहीं आरती के पश्चात मेंहदीपुर बालाजी महाराज के धाम से लाए पवित्र जल के छीटें दिए जाएंगे। नौ वर्षीय कुनाल जौंधलेकर बैंजों पर हनुमान चालीसा की प्रस्तुति देंगे।
यह भी पढ़ें : 1 रुपए में भरपेट भोजन और 5 रुपए में मिलेगा एक गिलास दूध
इंजीनियर के छात्र बजाएंगे ढोल
समिति के निहार दीक्षित ने बताया कि पिछले दो वर्षों से नगर में अमरावती के विशेष ढोल पथक की अलग-अलग समितियों को रथयात्रा के आयोजन में आमंत्रित किया गया था। इस प्रयास को नगरवासियों द्वारा काफी प्रोत्साहित किया गया था तथा इस बार फिर से समिति द्वारा अमरावती के रूद्रावतार ढोल को रथयात्रा में बुलवाया गया है। इस ग्रुप में लगभग 70 लडके-लड़कियों का समन्वय होता हैं जो बड़े-बड़े ढोल, ध्वजा, घंटा आदि बजाते हुए अपनी प्रसतुति देंगे। ग्रुप के अधिकतर युवा इंजीनियर, डॉक्टर की पढ़ाई करने वाले छात्र- छात्राए हैं।