scriptतीसरे दिन भी जारी रही स्वास्थ्य कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल | Indefinite strike of health workers continued for the third day | Patrika News
बेतुल

तीसरे दिन भी जारी रही स्वास्थ्य कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल

12 सूत्रीय मांगों को लेकर 3 दिनों से ऑडिटोरियम के पास धरना

बेतुलNov 23, 2021 / 06:06 pm

Hitendra Sharma

health_workers.jpg

बैतूल. जिले की नियमित स्वास्थ्य फील्ड वर्कर हड़ताल पर है। अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर 3 दिनों से ऑडिटोरियम के पास धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। न्यू बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने सोमवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल के तीसरे दिन प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश माकोड़े, जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर, अजाक जिला अध्यक्ष अनिल कापसे के नेतृत्व में कलेक्टर को मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन के नाम ज्ञापन दिया। इसके बाद इन कर्मचारियों ने आमला विधायक को मांगों का ज्ञापन उनके निवास पर जाकर सौंपा। धरना स्थल पर प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं अजाक जिला अध्यक्ष ने अपनी मांगों को जायज बताते हुए पूरा समर्थन किया।

सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा
प्रकाश माकोड़े ने बताया कि प्रशासन ने हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया, सिर्फ आश्वासन मिलता रहा। मजबूर होकर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को हड़ताल पर जाना पड़ा। इनके हड़ताल पर चले जाने से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा पटरी पर उतर गई है। ये फील्ड के कर्मचारी सीधे गांव-गांव जुड़े हैं। हड़ताल के कारण वैक्सीनेशन का कार्य प्रभावित हो रहा है। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का कहना था कि लगातार सॉफ्टवेयर बदला जा रहा है। इससे परेशानी हो रही है।

Must See: पहाड़िया का सौंदर्य और शैलचित्र देखने करना पड़ेगा ऑनलाइन पेमेंट

https://www.dailymotion.com/embed/video/x85rvzi

कोविड-19 से मृत्यु पर 50 हजार की सहायता राशि
राज्य शासन ने कोविड-19 संक्रमण से मृत्यु होने पर मृतक के वारिसान को 50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि दिए जाने के संबंध में सभी जिला कलेक्टरों को पत्र लिखा है। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने इस संबंध में राज्य सरकार को निर्देश दिए थे। प्रमुख सचिव राजस्व एवं राहत आयुक्त मनीष रस्तोगी ने बताया कि अनुग्रह राशि दिए जाने के संबंध में पात्रता के साथ नियम भी बनाए गए हैं। अनुग्रह राशि प्राप्त करने के लिए आवेदन आवश्यक दस्तावेजों के साथ जिला कलेक्टर को प्रस्तुत करना होगा।

Must See: किसानों को सरकार दे रही है मुफ्त बिजली , इन्हें मिलेगा लाभ

कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा अनुग्रह राशि स्वीकृत की जाएगी। आवेदन का निराकरण 30 दिवस की अवधि में किया जाएगा। प्राधिकरण यह सुनिश्चित करेगा कि दावे के सत्यापन, स्वीकृति एवं अनुग्रह सहायता के भुगतान की सम्पूर्ण प्रक्रिया सुदृढ़, जन-सुलभ एवं सरल हो। अनुग्रह राशि के लिए राज्य शासन द्वारा कोविड-19 से मृत्यु की परिभाषा को स्पष्ट किया गया है। कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु यदि जहर से, दुर्घटना से, आत्महत्या या मानव हत्या को कोविड-19 से मृत्यु नहीं माना जाएगा। साथ ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज में लागू बीमा योजना में शामिल शासकीय कर्मी अनुग्रह राशि के लिए पात्र नहीं होंगे।

Hindi News / Betul / तीसरे दिन भी जारी रही स्वास्थ्य कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल

ट्रेंडिंग वीडियो