scriptदेवर ने ऐसा क्या किया की भाभी ने दी सुपारी, खुलासे से हर कोई हैरान | Bhabhi had hired contract killer to kill her Devar secret was revealed after 6 months | Patrika News
बेतुल

देवर ने ऐसा क्या किया की भाभी ने दी सुपारी, खुलासे से हर कोई हैरान

Devar-Bhabhi Relation:: भाभी ने सुपारी देकर कराई थी देवर की हत्या, वारदात के 6 महीने बाद खुला राज, जंगल में मिली थी देवर की अधजली लाश..।

बेतुलOct 20, 2024 / 07:20 pm

Shailendra Sharma

betul murder
Devar-Bhabhi Relation: मध्यप्रदेश के बैतूल में एक दिलदहला देने वाली वारदात का पुलिस ने चौंका देने वाला खुलासा किया है। घटना करीब 6 महीने पुरानी है जब जंगल में एक युवक की अधजली लाश मिली थी। 6 महीने की लंबी पड़ताल के बाद अब पुलिस ने युवक की हत्या की गुत्थी सुलझाते उसकी भाभी व दो सुपारी किलर को गिरफ्तार किया है। भाभी ने ही देवर की हत्या सुपारी देकर कराई थी। वारदात की जो वजह सामने आई है वो चौंका देने वाली है।
betul news

जंगल में मिली थी अधजली लाश

पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 27 अप्रैल 2024 को एक युवक की अधजली लाश कोतवाली थाना इलाके के मलियाढ़ाना के जंगल में मिली थी। शव इतनी बुरी हालत में था कि उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई थी। बाद में परिजनों के साथ जब मृतक का डीएनए टेस्ट कराया गया तो मृतक की पहचान शंकर नाम के युवक के तौर पर हुई जो झल्लार थाना इलाके के गाडागोहान से लापता हुआ था।

यह भी पढ़ें

सुहागन की तरह श्रृंगार कर युवती ने घर से 350 किमी. दूर आकर दी जान, प्रेमी के सुसाइड से थी दुखी

betul

भाभी ने दी थी देवर की सुपारी

पुलिस ने जब शंकर के माता-पिता से बातचीत की तो कुछ अहम सुराग हाथ लगे। साथ ही ये भी पता चला कि जब से शंकर लापता हुआ था तभी से संदीप व एक अन्य युवक भी गायब हैं जो महाराष्ट्र में मजदूरी कर रहे हैं। पुलिस ने दोनों को पकड़कर पूछताछ की तो पता चला कि शंकर की हत्या संदीप व उसके दोस्त ने मिलकर की थी। इस हत्या के लिए उन्हें शंकर की भाभी ने दो हजार रूपए की सुपारी दी थी। आरोपियों ने ये भी बताया कि शंकर का आए दिन खुद की भाभी से विवाद होता था इसी कारण उसकी भाभी ने उसकी हत्या कराई थी। आरोपियों ने पहले गला दबाकर हत्या की थी और फिर शव को पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी।

Hindi News / Betul / देवर ने ऐसा क्या किया की भाभी ने दी सुपारी, खुलासे से हर कोई हैरान

ट्रेंडिंग वीडियो