scriptCM Helpline पर शिकायत करना बना गुनाह? पुलिस पर कंप्लेंट वापस न लेने को लेकर मारपीट करने का आरोप | Police accused of beating for not taking back CM Helpline complaint in betul | Patrika News
बेतुल

CM Helpline पर शिकायत करना बना गुनाह? पुलिस पर कंप्लेंट वापस न लेने को लेकर मारपीट करने का आरोप

CM Helpline: मध्य प्रदेश के बैतूल में एक थाने की पुलिस पर गरीब परिवार के घर में जबरन घुसकर मारपीट करने और महिलाओं के कपड़े फाड़ने का आरोप लगा है।

बेतुलJan 22, 2025 / 08:35 pm

Akash Dewani

Police accused of beating for not taking back CM Helpline complaint in betul
CM Helpline: मध्य प्रदेश के बैतूल से एक बड़ी खबर आई है। यहां पूरे थाने पर एक घर में जबरन घुसकर परिवार से मारपीट करने और गहने लूटने का आरोप लगा है। यह मामला बिजदेही इलाके का है। आरोप है कि पुलिस परिवार पर सीएम हेल्पलाइन में की गई शिकायत वापस लेने का दबाव बना रही थी और जब शिकायत वापस नहीं ली तो घर में घुसकर मारपीट की। इस मामले में परिवार का कहना है कि सीएम साहब क्या आपसे शिकायत करना कोई गुनाह है? आइए जानते हैं इस मामले की पूरी कहानी।

ये है पूरा मामला

पीड़ित परिवार की एक महिला ने इस मामले की कहानी को बताया। महिला ने बताया कि करीब 6 महीने पहले उसके पिता का देहांत हुआ था, जिसमें कुछ अनुष्ठान करने के लिए घर के सामने टेंट लगाया गया था। जब बीजदेही थाना पुलिस को इस बात की भनक लगी, तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर टेंट उखड़वा दिया। इसकी शिकायत महिला के परिवार ने सीएम हेल्पलाइन 181 पर की थी। अब इस शिकायत को थाने का स्टाफ वापस लेने का दबाव बना रहा था।
महिला के परिवार ने पुलिस की दबाव बनाने के बावजूद शिकायत वापस नहीं ली। इसके बाद मंगलवार यानी 21 जनवरी को परिवार जब मृतक पिता की स्मृति में पूजन अनुष्ठान कर रहा था, तभी बीजदेही थाने के तीन पुलिस कर्मी घर पर पहुंचे। उन्होंने जबरन घर में घुसने के बाद गाली-गलौज की और शिकायत वापस लेने की बात कही। परिवार के इनकार करने पर उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। महिला ने आरोप लगाया है कि मारपीट के दौरान पुलिस कर्मियों ने महिलाओं के कपड़े फाड़ दिए और उनके गहने भी लूट लिए।
ये भी पढ़े- नसबंदी कराने के बाद भी गर्भवती हुई महिला, कलेक्टर तक पहुंचा मामला

पुलिस ने बताई कुछ और ही कहानी

मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शिकायतकर्ता महिला का भाई अवैध शराब का काम करता है। इसी कड़ी में पुलिस मंगलवार को अवैध शराब की सूचना की जांच करने के लिए शिकायतकर्ता महिला के घर गई थी। इसी में पुलिस और परिवार के सदस्यों का विवाद हो गया। हालांकि, पुलिस सभी सिरे से इस मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Betul / CM Helpline पर शिकायत करना बना गुनाह? पुलिस पर कंप्लेंट वापस न लेने को लेकर मारपीट करने का आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो