ये है पूरा मामला
पीड़ित परिवार की एक महिला ने इस मामले की कहानी को बताया। महिला ने बताया कि करीब 6 महीने पहले उसके पिता का देहांत हुआ था, जिसमें कुछ अनुष्ठान करने के लिए घर के सामने टेंट लगाया गया था। जब बीजदेही थाना पुलिस को इस बात की भनक लगी, तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर टेंट उखड़वा दिया। इसकी शिकायत महिला के परिवार ने सीएम हेल्पलाइन 181 पर की थी। अब इस शिकायत को थाने का स्टाफ वापस लेने का दबाव बना रहा था। महिला के परिवार ने पुलिस की दबाव बनाने के बावजूद शिकायत वापस नहीं ली। इसके बाद मंगलवार यानी 21 जनवरी को परिवार जब मृतक पिता की स्मृति में पूजन अनुष्ठान कर रहा था, तभी बीजदेही थाने के तीन पुलिस कर्मी घर पर पहुंचे। उन्होंने जबरन घर में घुसने के बाद गाली-गलौज की और शिकायत वापस लेने की बात कही। परिवार के इनकार करने पर उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। महिला ने आरोप लगाया है कि मारपीट के दौरान पुलिस कर्मियों ने महिलाओं के कपड़े फाड़ दिए और उनके गहने भी लूट लिए।
ये भी पढ़े- नसबंदी कराने के बाद भी गर्भवती हुई महिला, कलेक्टर तक पहुंचा मामला पुलिस ने बताई कुछ और ही कहानी
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शिकायतकर्ता महिला का भाई अवैध शराब का काम करता है। इसी कड़ी में पुलिस मंगलवार को अवैध शराब की सूचना की जांच करने के लिए शिकायतकर्ता महिला के घर गई थी। इसी में पुलिस और परिवार के सदस्यों का विवाद हो गया। हालांकि, पुलिस सभी सिरे से इस मामले की जांच कर रही है।