scriptझूले से गिरकर 3 महीने के मासूम की मौत, परिवार में छाया मातम | 3 month old innocent dies after a tragic incident in betul | Patrika News
बेतुल

झूले से गिरकर 3 महीने के मासूम की मौत, परिवार में छाया मातम

Tragic Incident: बैतूल के एक गांव में एक 3 महीने के मासूम की झूले से गिरकर मौत हो गई। मासूम के शव का पोस्टमार्टम कर परिवार को सौंप दिया गया है।

बेतुलJan 12, 2025 / 07:10 pm

Akash Dewani

3 month old innocent dies after a tragic incident in betul
Tragic Incident: मध्य प्रदेश के बैतूल से दुखद घटना सामने आई है। यहां पाटरैयत गांव में तीन महीने का बच्चा झूले से नीचे गिर गया। झूले से गिरने के बाद माता-पिता बच्चे को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बच्चे को सिर में गंभीर चोट आई थी जिसके कारण वह बच नहीं पाया। जिला अस्पताल ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कर उसे परिवार को सौंप दिया है।

ये है पूरी घटना

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना शनिवार शाम 7 बजे की है जब बच्चे नवनीत को उसके पिता जगदीश उसे झूले में डालकर अपने काम पर लग गए थे। जब बच्चे को झूले डाला गया, तब वह सो रहा था। घर के सभी लोग अपने-अपने काम पर लगे हुए थे कि तभी उनको नवनीत के रोने की आवाज आई। उन्होंने देखा की नवनीत झूले से नीचे गिर गया है और उसके सिर पर चोट आई है।
ये भी पढ़े- आयुष विभाग में भ्रष्टाचार, महिला कर्मचारी ने ली 1.50 करोड़ की घूस

बच्चे को आनन-फानन में भीमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां शुरूआती इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। 108 एम्बुलेंस की सहायता से नवनीत को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां उसे पीआईसीयू वार्ड में भर्ती करवाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। फिलहाल बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कर उसे उसके परिवार को सौंप दिया गया है। बता दें कि, मृतक मासूम के पिता जगदीश नवड़े ड्राइवरी का काम करता है।

Hindi News / Betul / झूले से गिरकर 3 महीने के मासूम की मौत, परिवार में छाया मातम

ट्रेंडिंग वीडियो