scriptशराब छुपाने के लिए किचन में बनाया सुरंग | Tunnel built in the kitchen to hide alcohol | Patrika News
बेमेतरा

शराब छुपाने के लिए किचन में बनाया सुरंग

कार्रवाई के डर से नायाब तरीका इजाद करने लगे हैं शराब कोचिए, क्राइम ब्रांच ने घर छापा मारा तो शराब किचन में सुरंग के भीतर मिला

बेमेतराFeb 05, 2018 / 09:09 pm

Satya Narayan Shukla

Bemetara : Chhattisgarh Breaking news
बेमेतरा. जिले के शराब कोचिए कार्रवाई के डर से नायाब तरीका इजाद करने लगे हैं। ग्राम कठिया में क्राइम ब्रांच ने जब आरोपी के घर छापा मारा तो शराब किचन में सुरंग के भीतर मिला, जिसके ऊपर खाली सिलेंडर को रखा गया था। क्राइम ब्रांच ने 2700 रुपए कीमत का 45 पौवा व्हीस्की जब्त कर बेमेतरा थाना में धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना
सिमगा मार्ग से लगे ग्राम कठिया में राजेश निषाद पिता भारत निषाद (25 वर्ष) के पास से अवैध रूप से शराब बेचने के पहले जप्त किया गया था, जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने मुखबिर से सूचना मिलने पर फिर कार्रवाई को अंजाम दिया। आरोपी के घर से किचन में सुरंग बनाकर रखी गई 45 पौवा गोवा स्पेशल व्हीस्की शराब को जब्त कर बेमेतरा थाना में आबकारी एक्ट के तहत अपराध कायम करने के लिए प्रकरण प्रस्तुत किया। इस कार्रवाई मे निरीक्षक राजेश मिश्रा, प्रआर प्रमोद पाण्डे, आर. रविन्द्र तिवारी, रामेश्वर माण्डले, मुकेश राजपूत व गोविन्द्र क्षत्री शमिल थे ।
CG Ajab Gajab: जब पुजारी के सामने गाय अचानक बन गई लड़की, फिर हुआ ये सब, पढ़ें खबर : https://www.patrika.com/bemetara-news/bemetara-social-media-1-2297042/

पुलिस भी देखकर रह गई दंग
जानकारी के अनुसार, पुलिस के पूछताछ में आरेापी ने शराब बेचने की बात स्वीकार की। लेकिन जब किचन में सिलेंडर के बनाई गई सुरंग में शराब मिली तो पुलिस वाले भी दंग रह गए। इस तरह का शातिराना अंदाज पहले किसी कोचिए ने नहीं दिखाया था।
इस साल जिले के 67 कैंसर पीडि़तों ने सीएम संजीवनी कोष से मांगी मदद
https://www.patrika.com/bemetara-news/67-cancer-patients-in-the-district-sought-help-from-cm-sanjeevani-fund-1-2318105/

हजार रुपए का शराब जब्त
दूसरे मामले में नांदघाट थाना पुलिस ने ग्राम मुटपुरी में कार्रवाई कर आरोपी घनश्याम पिता नयनदास महंत (41 साल) के कब्जे से बिक्री के लिए रखी गई 3780 पौवा शराब बरामद की। जब्त शराब की कीमत 1050 रुपए होना बताया गया। आरोपी पर आबकारी एक्ट की धारा 34 (1) के तहत कार्रवाी की गई।

Hindi News / Bemetara / शराब छुपाने के लिए किचन में बनाया सुरंग

ट्रेंडिंग वीडियो