जानकारी के अनुसार, पुलिस के पूछताछ में आरेापी ने शराब बेचने की बात स्वीकार की। लेकिन जब किचन में सिलेंडर के बनाई गई सुरंग में शराब मिली तो पुलिस वाले भी दंग रह गए। इस तरह का शातिराना अंदाज पहले किसी कोचिए ने नहीं दिखाया था।
https://www.patrika.com/bemetara-news/67-cancer-patients-in-the-district-sought-help-from-cm-sanjeevani-fund-1-2318105/ हजार रुपए का शराब जब्त
दूसरे मामले में नांदघाट थाना पुलिस ने ग्राम मुटपुरी में कार्रवाई कर आरोपी घनश्याम पिता नयनदास महंत (41 साल) के कब्जे से बिक्री के लिए रखी गई 3780 पौवा शराब बरामद की। जब्त शराब की कीमत 1050 रुपए होना बताया गया। आरोपी पर आबकारी एक्ट की धारा 34 (1) के तहत कार्रवाी की गई।