इसके तहत निरीक्षण के दौरान
स्वच्छता अभियान और शौचालय निर्माण में लापरवाही पाई गई, जिसके चलते संबंधित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
जल्द जवाब प्रस्तुत करने का आदेश
नोटिस में कहा गया है कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सफाई अभियान और शौचालय निर्माण कार्यों का उचित निरीक्षण नहीं किया गया था। इसके चलते ग्राम पंचायत बुंदेला के सचिव ईश्वर वर्मा को कारण बताने और उचित जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही 40 लाख रुपये की अनुदान राशि का उपयोग भी सही ढंग से नहीं किया गया, जिसे लेकर भी चिंता व्यक्त की गई है।
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि पंचायत सचिव को 19 नवंबर से 19 दिसंबर तक के निर्देशानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करनी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने इसमें लापरवाही दिखाई। नोटिस में कहा गया है कि पंचायत सचिव को जल्द से जल्द जवाब प्रस्तुत करने कहा गया है अन्यथा अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।