यह भी पढ़ें:
CG News: छत्तीसगढ़ बनने के बाद पहली बार आबादी क्षेत्र के पास 4 बाघों की दहाड़, भैंस को बनाया शिकार… बताना होगा कि साजा क्षेत्र में बीते सप्ताह से बाघ के मूवेमेंट की खबर लगातार सामने आ रही है। मंगलवार की सुबह संतोष साहू जामगांव के फॉर्म हाउस में बंधे बछडे़ का आधा शव मौके से दूर नहर में मिला, जिसके बाद लोगों ने बछड़े का शिकार बाघ द्वारा किए जाने की सूचना वन विभाग को दी। मौके पर पहुंचे क्षेत्र के
वन विभाग की टीम ने सूचना को सही नहीं माना। बताना होगा कि जिले में सप्ताह भर से दर्जन भर स्थान पर बाघ के देखे जाने का दावा किया जा रहा है पर वास्तविक स्थान बता पाने से लोग बचते रहे। कई गांव में लोग शाम होते ही घर से निकलना बंद कर चुके हैं।
रेंजर पीआर लसेल ने बताया कि आमतौर पर बाघ बंधे व छोटे मवेशियों का शिकार नहीं करते व मौके पर मलमूत्र व खरोचते हैं पर इस तरह के निशान मौके पर नहीं मिले। बाघ द्वारा शिकार करने की उन्होंने पुष्टि नहीं की। विभाग सूचना के आधार पर दर्जनों स्थान पर पहुंच चुका है पर बाघ की आमद के निशान नहीं मिले हैं।