बेमेतरा

CG News: बाघ ने नहर किनारे बछड़े का किया शिकार, वन विभाग की टीम ने नकारा, बिना पीएम कराए ही मौके से लौट गई

CG News: बछड़े का शिकार बाघ द्वारा किए जाने की सूचना वन विभाग को दी। मौके पर पहुंचे क्षेत्र के वन विभाग की टीम ने सूचना को सही नहीं माना।

बेमेतराJan 22, 2025 / 02:09 pm

Love Sonkar

cg news

CG News: 6 दिनों से जिले के अलग-अलग क्षेत्र में बाघ के मूवमेंट मिलने के बाद मंगलवार को देवकर क्षेत्र के ग्राम जामगांव के नहर किनारे एक मवेशी का आधा-अधूरा शव मिला, जिसके बाद आसपास के लोगों ने बाघ की आमद होने की आशंका जताई। वहीं मौके पर पहुंचे वन विभाग की टीम ने बाघ द्वारा मवेशी का शिकार करने की आशंका से इंकार किया। मवेशी को किसी छोटे जंगली जानवर द्वारा मारे जाने का अनुमान जताकर लौट गई। मृत जानवर के शव का पीएम नहीं किया गया।
यह भी पढ़ें: CG News: छत्तीसगढ़ बनने के बाद पहली बार आबादी क्षेत्र के पास 4 बाघों की दहाड़, भैंस को बनाया शिकार…

बताना होगा कि साजा क्षेत्र में बीते सप्ताह से बाघ के मूवेमेंट की खबर लगातार सामने आ रही है। मंगलवार की सुबह संतोष साहू जामगांव के फॉर्म हाउस में बंधे बछडे़ का आधा शव मौके से दूर नहर में मिला, जिसके बाद लोगों ने बछड़े का शिकार बाघ द्वारा किए जाने की सूचना वन विभाग को दी। मौके पर पहुंचे क्षेत्र के वन विभाग की टीम ने सूचना को सही नहीं माना। बताना होगा कि जिले में सप्ताह भर से दर्जन भर स्थान पर बाघ के देखे जाने का दावा किया जा रहा है पर वास्तविक स्थान बता पाने से लोग बचते रहे। कई गांव में लोग शाम होते ही घर से निकलना बंद कर चुके हैं।
रेंजर पीआर लसेल ने बताया कि आमतौर पर बाघ बंधे व छोटे मवेशियों का शिकार नहीं करते व मौके पर मलमूत्र व खरोचते हैं पर इस तरह के निशान मौके पर नहीं मिले। बाघ द्वारा शिकार करने की उन्होंने पुष्टि नहीं की। विभाग सूचना के आधार पर दर्जनों स्थान पर पहुंच चुका है पर बाघ की आमद के निशान नहीं मिले हैं।

Hindi News / Bemetara / CG News: बाघ ने नहर किनारे बछड़े का किया शिकार, वन विभाग की टीम ने नकारा, बिना पीएम कराए ही मौके से लौट गई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.