scriptजल्द कराए राशन कार्ड का नवीनीकरण, पुराने कार्ड में नहीं मिलेगा राशन… जानिए कैसे करें आवेदन | ration card renewed,ration not available in old card,Know how to apply | Patrika News
बेमेतरा

जल्द कराए राशन कार्ड का नवीनीकरण, पुराने कार्ड में नहीं मिलेगा राशन… जानिए कैसे करें आवेदन

Ration Card Renewal : जिले में राज्य शासन के निर्देशानुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रचलित सभी 2,68,134 राशनकार्डों का नवीनीकरण किया जा रहा है।

बेमेतराFeb 12, 2024 / 02:21 pm

Kanakdurga jha

chawal_rashan.jpg
Ration Card Renewal : जिले में राज्य शासन के निर्देशानुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रचलित सभी 2,68,134 राशनकार्डों का नवीनीकरण किया जा रहा है। वर्तमान में प्रचलित राशनकार्डों को समर्पित कराकर ही नवीनीकृत राशनकार्ड प्रदान किया जाएगा। राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए राशनकार्ड हितग्राहियों से 25 जनवरी से 15 फ रवरी तक एप के माध्यम से आवेदन लिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

Breaking : भिलाई में हत्यारें के घर पर चला बुलडोजर, नाबालिग का चाकू मारकर किया था मर्डर, 3 आरोपियों का टूटा घर



जिला खाद्य अधिकारी नीतीश त्रिवेदी ने बताया कि राशनकार्ड हितग्राहियों अपने एंड्राइड मोबाइल में अथवा उचित मूल्य दुकानों में संधारित टेबलेट अथवा शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक के पंजीकृत एंड्राइड मोबाइल में एप को डाउनलोड कर इसके जरिये आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। यह एप हितग्राही द्वारा खाद्य विभाग की वेबसाइट से अपने मोबाइल में डाउनलोड किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि राशनकार्ड नवीनीकरण के दौरान छूटे हुए सदस्यों की ई-केवायसी का कार्य भी कराया जाएगा। राशनकार्ड नवीनीकरण अवधि में किसी भी हितग्राही को पात्रतानुसार राशन सामग्री के वितरण से इंकार नहीं किया जा सकता।
यह भी पढ़ें

Weather Update : अगले 36 घंटे तक जमकर होगी धुंआधार बारिश, मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया ALERT, गिरेंगे ओले



जिले में प्रचलित 268134 राशनकार्डों में से 198313 का आवेदन नवीनीकरण के लिए प्राप्त हो चुका है। शेष 69821 राशन कार्डधारियों से अपील की गई कि वे 15 फरवरी तक स्वयं अथवा शासकीय उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से अपने राशनकार्ड का नवीनीकरण का ऑनलाइन आवेदन जमा कराएं। ताकि प्रचलित राशनकार्डों का समय-सीमा में नवीनीकरण पूर्ण किया जा सके। नया राशनकार्ड 29 फरवरी तक हितग्राहियों प्रदान किया जाएगा।

Hindi News / Bemetara / जल्द कराए राशन कार्ड का नवीनीकरण, पुराने कार्ड में नहीं मिलेगा राशन… जानिए कैसे करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो