जिले के थाना सहसपुर लोहारा में 16 सितंबर को प्रार्थिया ने थाना सहसपुर लोहारा में गुम की रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले को पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी निरीक्षक विकास बघेल द्वारा मामले की विवेचना शुरु की गई। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तत्काल टीम गठित कर साइबर सेल (Crime News) की मदद से तलाश शुरु की गई। साइबर सेल कवर्धा से संदेही का पता पुणे महाराष्ट्र में मिलने पर एक टीम तैयार कर रवाना की गई। लोकेशन के आधार पर टीम ने दबिश देकर 17 सितंबर को नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर लिया।
आरोपी लीलाधर ठाकुर (22) थानखम्हरिया थाना क्षेत्र निवासी को थाना लाया गया। महिला अधिकारी ने जब बालिका से पूछताछ की तो बालिका ने बताया कि आरोपी लीलाधर शादी का प्रलोभन देकर उसे बहला फुसलाकर भगा कर ले गया था। वहां पर जबरदस्ती उसने बार-बार शारीरिक संबंध बनाए। इसके अलावा पुणे रेलवे स्टेशन में रेलवे पुलिस और एक मल्टीपर्पस सोसायटी के सदस्य ने बालिका व आरोपी लीलाधर को आश्रय देने के नाम पर बंधक बना लिया। वहां पर बालिका से जोर-जबरदस्ती कर बलात्कार किया गया।
लोहारा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। आरोपी लीलाधर को गिरफ्तार कर न्यायालय कबीरधाम में न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया। वहीं दो आरोपी पुणे के रेलवे पुलिस और सिद्धार्थ मल्टीपर्पस सोसायटी पुणे के सदस्य की तलाश जारी है।
रिपोर्ट में बताया गया कि नाबालिग लडक़ी 4 सितंबर को लोहारा क्षेत्रांतर्गत ग्राम में अपनी बड़ी मां के घर घूमने गई थी। 4-5 दिन रिश्तेदारी में रूकी हुई थी। 9 सितंबर को बड़ी मम्मी खेत से काम कर घर वापस आई और घर में देखा तो बालिका घर में नहीं थी। आस पास तलाश की लेकिन पता नहीं चला। इसकी सूचना उसने बालिका के माता-पिता को फोन पर दी। कहीं पता नहीं चलने पर बालिका की मां ने थाना सहसपुर लोहारा में इसकी इत्तला दी।