पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात शहर के कृष्णा बिहार कालोनी निवासी नवविवाहिता दीप्ति पवार 22 साल ने अपने घर के प्रथम मंजिल के कमरे में पंखे में कपड़ा से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया कि मृतिका का पति धनंजय पवार उस वक्त घर पर नहीं था। उसके आने पर अपने कमरे में जाने के बाद उसके घटना की जानकारी हुई।
सिटी कोतवाली टीम सूचना के बाद मौके पर पहुंची थी जिसके बाद सुरक्षा के लिए जवान की तैनाती किया गया था। शनिवार मजिस्ट्रेट नीलम पिस्दा द्वारा (crime news) शव का पंचनामा किया गया। वहीं जांच के लिए दुर्ग से फोरेंसिंक एक्सपर्ट डां मोहन पटेल पहुंचे थे जिनके द्वारा मौका जांच किया गया । पुलिस ने घटना स्थल से एक छोटी डायरी, पत्र, मोबाईल जप्त किया है। सूचना मिलने के बाद मृतका के मायका वाले पहुंचे थे ।
डाक्टरों की टीम ने किया पीएम पुलिस द्वारा घटनास्थल को सील किया गया है। पंचनामा के बाद शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल रवाना किया गया जहां पर डाक्टरों की टीम द्वारा पीएम करने के बाद शव परिजनो को सौंप दिया गया है। थाना प्रभारी अजय सिन्हा ने बताया कि शनिवार को शव का पंचनामा (Bemetara Crime News) कार्यपालन अधिकारी द्वारा किया जिसके बाद पीएम के लिए शव को भेजा गया था इसके बाद शव परिजनों को सौपा दिया गया है। मृतिका का विवाह दो वर्ष पूर्व हुआ था । मौके से पत्र व अन्य सामान बरामद किया गया है। परिवार व मायका वालों से शोकाकुल होने के कारण बयान नहीं लिया जा सका है।