scriptCG Cold Wave: शीतलहर से बचने दिशा-निर्देश जारी, दिसंबर से जनवरी के बीच ठंड होगी तेज | cold will be intense between December and January | Patrika News
बेमेतरा

CG Cold Wave: शीतलहर से बचने दिशा-निर्देश जारी, दिसंबर से जनवरी के बीच ठंड होगी तेज

CG Cold Wave: भारत मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा अलर्ट जारी किया गया है कि दिसबर से जनवरी के बीच ठंड की व्यापकता और तीक्ष्णता शीतलहर का रूप ले लेती है। इस वर्ष भी दिसबर से ठंड प्रारंभ हो गई है।

बेमेतराDec 12, 2024 / 02:09 pm

Love Sonkar

CG Cold Wave

CG Cold Wave

CG Cold Wave: कलेक्टर रणबीर शर्मा व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने शीत लहर व पाला से बचने आम जनता से अपील की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकारण एवं भारत मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा अलर्ट जारी किया गया है कि दिसबर से जनवरी के बीच ठंड की व्यापकता और तीक्ष्णता शीतलहर का रूप ले लेती है। इस वर्ष भी दिसबर से ठंड प्रारंभ हो गई है। नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में नि:सहाय, आवासहीन, गरीब, वृद्ध एवं विद्यार्थी इत्यादि के ठंड से प्रभावित होने की आशंका है। इसके बचाव के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: बदला मौसम! इन जिलों में शीतलहर की स्थिति, तो रायगढ़ का लुढ़का पारा, जानें IMD का नया अपडेट

कलेक्टर शर्मा ने कहा कि लोग मौसम संबंधित समाचार व आपातकाल के संबंध में जारी समाचारों को ध्यान से सुनें व पढ़ें। अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर जाएं। वृद्ध एवं बच्चों का ध्यान रखें तथा उन्हें अकेला ना छोड़ें। यह भी सुनिश्चित करें कि पॉवर सप्लाई आपातकाल में भी रहे। ऐसे आवास का उपयोग करें, जहां तापमान सही रहता हो। आवश्यकतानुसार गर्म पानी पीते रहें।
बिजली का प्रवाह अवरूद्ध होने की स्थिति में फ्रीज में खाने के सामान को 48 घंटे से ज्यादा न रखें। शीतलहर से बचाव के लिए टोपी या मफलर का उपयोग किया जा सकता है तथा सिर व कान ढककर रहें। यदि कैरोसिन या कोल के हिटर का उपयोग करते हो तो गैस व धुएं निकलने के लिए रोशनदान की व्यवस्था रखें।
स्वास्थ्यवर्धक भोजन, गर्म व ताजा भोजन का ही सेवन करें। यदि सर्दी से संबंधित कोई प्रभाव शरीर पर दिखाई दे जैसे नाक, कान, पैर-हाथ की उंगलियां आदि लाल हो तो तत्काल अपने नजदीकी शासकीय स्वास्थ्य संस्थान में संपर्क करें। असामान्य तापमान की स्थिति, अत्यधिक कांपना, सुस्ती, कमजोरी, सांस लेने आदि में परेशानी हो तो तत्काल अपने नजदीकी शासकीय स्वास्थ्य संस्थान में संपर्क करें।

Hindi News / Bemetara / CG Cold Wave: शीतलहर से बचने दिशा-निर्देश जारी, दिसंबर से जनवरी के बीच ठंड होगी तेज

ट्रेंडिंग वीडियो