scriptWeather updates: कड़ाके की ठंड: अंबिकापुर का पारा पहुंचा 6.9 तो मैनपाट का 4 डिग्री, जमने लगीं ओस की बूंदें | Weather updates: Ambikapur mercury reached 6.9 and Mainpat's 4 degree | Patrika News
अंबिकापुर

Weather updates: कड़ाके की ठंड: अंबिकापुर का पारा पहुंचा 6.9 तो मैनपाट का 4 डिग्री, जमने लगीं ओस की बूंदें

Weather updates: सरगुजा संभाग में पड़ रही है कड़ाके की ठंड, दिन के तापमान में भी गिरावट की गई दर्ज, ठिठुरन ऐसी कि हाथ-पैर में ठीक से नहीं कर रहे काम

अंबिकापुरDec 11, 2024 / 09:25 pm

rampravesh vishwakarma

Weather updates

Pual freezing in Mainpat

अंबिकापुर. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता हटते ही उत्तरी छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कड़ाके की ठंड पडऩी शुरू हो गई है। उत्तर की ओर से आ रही शुष्क हवाओं के कारण तापमान में लगातार गिरावट (Weather updates) दर्ज की जा रही है। अंबिकापुर में बुधवार का न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं छत्तीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाले मैनपाट का तापमान 4 डिग्री तथा बलरामपुर जिले का तापमान 6.3 डिग्री दर्ज किया गया है।
तापमान में गिरावट व कड़ाके की ठंड (Weather updates) को देखते हुए कलेक्टर ने सरगुजा जिले में संचालित शासकीय व अशासकीय विद्यालयों के शाला संचालन के समय में परिवर्तन किया है।

शुक्रवार से सुबह पहली पाली में लगने वाली कक्षाएं 8.30 से 12 बजे तक व शानिवार की दोपहर 12.15 बजे से शाम 4.15 बजे तक व द्वितीय पाली में लगने वाली कक्षाएं 12.15 से शाम 4.15 बजे तक व शनिवार को सुबह 8.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक संचालित की जाएगी।
Weather updates
Demo pic

Weather updates: मौसम विभाग का है ये कहना

मौसम विभाग के अनुसार नवंबर में विक्षोभ की अनुपस्थिति के कारण एक लंबे अरसे बाद इस वर्ष निर्वाध रूप से उत्तरी हवाओं का प्रभाव दिखा था। इससे सरगुजा में नवंबर में ही शीतलहर (Weather updates) की स्थिति निर्मित हुई थी। परन्तु खाड़ी में हुई हलचल और उत्तर भारत मे पछुआ की सक्रियता के कारण नियमित उत्तरी शुष्क हवा के बाधित होने से न्यूनतम तापमान में उछाल आया।
अब जब एक बार पुन: इन विक्षोभों की ऊर्जा दुर्बल हुई है और हवाओं का प्रवेश उत्तर की ओर से होने लगा है। तब न्यूनतम तापमान में फिर से गिरावट दिखने लगी है। तापमान अन्य दिनों की अपेक्षा लगभग 4-5 डिग्री कम है।
यह भी पढ़ें

Mother-daughter died case: मां-बेटी की फांसी पर लटकी मिली थी लाश, मायके वाले बोले- पति और रिश्तेदारों ने की है हत्या

मैनपाट का पारा 4 डिग्री के करीब

छत्तीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाले मैनपाट के अलावा सामरीपाठ में अन्य जगहों की उपेक्षा यहां ज्यादा ठंड पड़ती है। जहां मैनपाट का तापमान लगभग 4 डिग्री (Weather updates) पहुंच चुका है। मौसम वज्ञानिक एसके मंडल ने बताया कि 4 डिग्री न्यूनतम तापमान के बाद मैदानी इलाकों में पाला पडऩा शुरू हो जाता है।
मैनपाट व सामरीपाट में पाला जमने की स्थिति निर्मित होने लगी है। मैदानी इलाकों में जगह-जगह ओस की बूंदे जमने से बर्फ के सामान सफेद चादर बिछी नजर आईं। घास, पुआल व छोटे पौधें की पतियों पर ओस की बूंदे जमी हुई थीं।
यह भी पढ़ें

Road accident: video: मिठाई खरीदने जा रही महिला को तेज रफ्तार बोलेरो ने उड़ाया, हुई मौत, देखें Live video

Weather updates: ठंड से बचने आग का सहारा

सरगुजा में नवंबर महीने में शीतलहर के बाद दिसंबर महीने में पुन: कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। मंगलवार की रात से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। लोग ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों के साथ-साथ आग का सहारा ले रहे हैं।
Weather updates
Alaav

दो दिनों तक तापमान में और गिरावट

मौसम वैज्ञानिक एसके मंडल ने बताया कि मौसम साफ होते ही उत्तर की ओर से शुष्क हवाओं के आने का क्रम जारी है। इसलिए तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। एक दो दिनों तक तापमान में और गिरावट (Weather updates) आने की संभावना है। इसके एक विक्षोभ सक्रिय होने वाली है। इस दौरान तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की जा सकती है।

मैनपाट में बढ़ी सैलानियों की भीड़

कड़ाके की ठंड के बावजूद मैनपाट (Mainpat) में सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। कड़ाके की ठंड के कारण मैनपाट का नजारा भी खूबसूरत हो गया है। मैनपाट के होटलों व रिसोर्टों में एडवांस बुकिंग चल रही है। क्रिसमस व नए साल को देखते हुए सौलानी मैनपाट के खुबसूरत दृश्य को देखने पहुंच रहे हैं। वहीं इस ठंड ने यहां की खुबसूरती को और बढ़ा दिया है।

Hindi News / Ambikapur / Weather updates: कड़ाके की ठंड: अंबिकापुर का पारा पहुंचा 6.9 तो मैनपाट का 4 डिग्री, जमने लगीं ओस की बूंदें

ट्रेंडिंग वीडियो