scriptSchool timing change: कड़ाके की ठंड में बदला सरगुजा के स्कूलों का समय, जानिए अब कितने बजे से लगेंगीं कक्षाएं | School timing change: School timings in Sarguja have changed due to the severe cold | Patrika News
अंबिकापुर

School timing change: कड़ाके की ठंड में बदला सरगुजा के स्कूलों का समय, जानिए अब कितने बजे से लगेंगीं कक्षाएं

School timing change: कलेक्टर ने जारी किया आदेश, जिले में संचालित होने वाले समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त व अन्य सभी विद्यालयों के स्कूल संचालन के समय में किया गया परिवर्तन

अंबिकापुरDec 11, 2024 / 05:40 pm

rampravesh vishwakarma

CG School news
अंबिकापुर। जिले में पड़ रही ठण्ड के कारण (School timing change) छात्रहित को ध्यान में रखते हुए सरगुजा जिले में संचालित होने वाले समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, अन्य सभी विद्यालयों के शाला संचालन समय में कलेक्टर सरगुजा द्वारा परिवर्तन किया गया है।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार (School timing change) दो पालियों में संचालित होने वाली शालाएं जिसमें प्रथम पाली के अंतर्गत सोमवार से शुक्रवार को सुबह 8.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं शनिवार को दोपहर 12.15 बजे से शाम 4 बजकर 15 मिनट तक
तथा द्वितीय पाली के अंतर्गत सोमवार से शुक्रवार तक दोपहर 12 बजकर 15 मिनट से शाम 4 बजकर 15 तक एवं शनिवार को सुबह 8.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक संचालित होंगे।

यह भी पढ़ें

Cold in Surguja: सरगुजा में 24 घंटे के भीतर 3 डिग्री गिरा न्यूनतम तापमान, दिन में भी ठंड ने कंपकंपाया

School timing change: एक पाली में संचालित स्कूलों के समय में भी बदलाव

इसी प्रकार एक पाली में संचालित होने वाली शालाएं सोमवार से शुक्रवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक एवं शनिवार को सुबह 8.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक संचालित (School timing change) होगी।

Hindi News / Ambikapur / School timing change: कड़ाके की ठंड में बदला सरगुजा के स्कूलों का समय, जानिए अब कितने बजे से लगेंगीं कक्षाएं

ट्रेंडिंग वीडियो