scriptCG Road Accident: बेमेतरा में बड़ा हादसा! हाइवा की चपेट में आने से 2 बच्चों की मौत, माता-पिता गंभीर | CG Road Accident: Haiva crushed 2 children in Bemetra | Patrika News
बेमेतरा

CG Road Accident: बेमेतरा में बड़ा हादसा! हाइवा की चपेट में आने से 2 बच्चों की मौत, माता-पिता गंभीर

CG Road Accident: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिला में बुधवार को सड़क हादसे में दो सगे भाई की मौत हो गई। हादसे में माता-पिता गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें रेफर किया गया है।

बेमेतराJun 20, 2024 / 12:02 pm

Khyati Parihar

CG Road Accident
CG Road Accident: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिला में बुधवार को सड़क हादसे में दो सगे भाई की मौत हो गई। हादसे में माता-पिता गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें रेफर किया गया है। इस दर्दनाक हादसे से लोग सहम गये हैं। वहीं आरोपी वाहन चालक फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार थान खहरिया के ग्राम गुवारा मे हाइवा की चपेट में आने से दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों के माता-पिता भी घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया। दो सगे भाइयों की अकाल मौत के बाद नगर के वार्ड-1 में शोक की लहर है।
CG Road Accident: घटना की खबर मिलते ही डीएसपी कौशल्या साहू, एसडीएम रघुबीर रात्रे, तहसीलदार प्रकाश यादव, नायब तहसीलदार मोरध्वज साहू तथा थाना प्रभारी राकेश साहू घटना स्थल पहुंचे थे। पोस्टमार्टम के बाद उचित मुआवजे को लेकर परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया। वहीं मोहल्लेवासी भी शवगार के पास मुआवजा देने की मांग करते रहे। तभी अधिकारियों की समझाइश के बाद एसडीएम ने पीड़ित के परिजनों को 20 हजार रुपए की नकद मुआवजा राशि दी। तब जाकर परिजनों ने शव लिया।
यह भी पढ़ें

Korba Road Accident: तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई, हादसे में 3 युवकों की मौत…मातम

CG Road Accident: बाइक में माता-पिता के साथ सवार थे दोनों बच्चे

इस दर्दनाक हादसे से लोग सहम गये हैं। गौरतलब है कि नगर के वार्ड-1 निवासी अनिल दिवाकर अपनी पत्नी चांदनी दिवाकर के साथ पारिवारिक काम से मोटर साइकिल से ग्राम केशडबरी जा रहे थे। तभी साजा रोड स्थित ग्राम गुवारा के पास हाइवा चालक की लापरवाही से मोटर साइकिल सवार चपेट में आ गए, जिसमें सवार दो सगे भाई युयांश दिवाकर पिता अनिल दिवाकर उम्र 3 वर्ष तथा क्रियांश पिता अनिल दिवाकर उम्र 2 वर्ष की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
वहीं उनके पिता अनिल दिवाकर उम्र 36 वर्ष तथा माता चांदनी बाई हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को थान खहरिया में प्राथमिक उपचार के बाद कवर्धा रेफर किया गया। घटना के बाद वाहन चालक घटना स्थल से फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी राकेश साहू दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचकर मृतकों व घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां घायलों का प्राथमिक उपचार कर गंभीरता को देखते हुए कवर्धा रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने वाहन चालक के विरूद्ध 304 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। पहली बार शवागार में स्वास्थ्य विभाग ने साजा से स्वीपर तथा इंस्ट्रूमेंट की सुविधा ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराई गई।

Hindi News / Bemetara / CG Road Accident: बेमेतरा में बड़ा हादसा! हाइवा की चपेट में आने से 2 बच्चों की मौत, माता-पिता गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो