scriptCG Crime News: बेमेतरा आबकारी विभाग की बड़ी सफलता, वैन से नकली शराब के साथ 3 आरोपी को दबोचा, मची खलबली | CG Crime News: 3 accused arrested with fake liquor from van | Patrika News
बेमेतरा

CG Crime News: बेमेतरा आबकारी विभाग की बड़ी सफलता, वैन से नकली शराब के साथ 3 आरोपी को दबोचा, मची खलबली

Crime News: बेमेतरा आबकारी विभाग ने हाल ही में एक बड़ी सफलता हासिल की है। विभाग ने एक इको वैन से 10 पेटी देशी शराब और 100 लीटर स्प्रिट बरामद किया है। इस ऑपरेशन के दौरान, टीम ने न केवल शराब और स्प्रिट जप्त की, बल्कि नकली होलोग्राम भी पकड़े हैं।

बेमेतराSep 03, 2024 / 06:59 pm

Khyati Parihar

CG Crime News
CG Crime News: आबकारी विभाग बेमेतरा की टीम ने बिलासपुर रायपुर हाइवे में बेमेतरा जिले की सीमा में एक वैन से नकली शराब का जखीरा सहित तीन लोग पकड़ाए। इनके पास से 11 पेटी शराब और 50-50 लीटर के रॉ मटेरियल जब्त किए गए है। इनके ही निशानदेही पर मुंगेली जिले से कुछ शराब एवं बोतल पर लगने वाले रेपर भी जब्त किया।
सहायक आबकारी अधिकारी ने अपने बयान में स्वीकार किया कि क्षेत्र के ढाबों में अन्य जिलों से शराब खपाते थे। आबकारी विभाग ने शराब खपता किस ठिकाने पर था, नकली रेपर प्रिंट कौन करता है, इसमें स्थानीय कितने लोग शामिल हैं इस पर अब तक कोई बयान जारी नही किया है। शराब बनाने की प्रशिक्षण इन्हे मिला कहां से, रा मटेरियल उपलब्ध कौन करता था, इन लोगो ने कितने लोगो को रोजगार दे रखा था, इनके कारोबार की पोल खुली कैसे जांच एवं शोध योग्य है।
CG Crime News
यह भी पढ़ें

CG Crime News: स्कूल जा रही नाबालिग से छेड़छाड़, पहले आरोपी ने अश्लील गाली-गलौज की फिर… हो गया ये कांड

खुल गई पोल

राज्य में इन दिनों शराब को लेकर पूर्व सरकार के कई दिग्गज नेता अधिकारी कटघरे में है। कारण है शराब का अवैध कारोबार। सरकार बदलने के बाद कितने लोग इस कार्य में बेरोजगार हुए इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता पर नांदघाट, मारो पुलिस के नाक के नीचे आबकारी विभाग ने जो शराब पकड़ा इसमें जिले की व्यवस्था की पोल खुल गई।
नांदघाट शराब कारोबार का बड़ा अड्डा बन गया है। लगभग हर दूसरे ग्राम में शराब की बिक्री हो रही है। जब कारोबार लंबे समय से चल रहा है तो नेटवर्क भी उतना लम्बा होगा। आबकारी विभाग इतना ही करके खुद का पीठ थपथपाती है या इसमें शामिल सभी चेहरे को बेनकाब करती है इंतजार करना होगा।

अन्य खबरें यहां पढ़े

1. अक्षत अग्रवाल मर्डर केस का सामने आया सच, आरोपी ने पुलिस के सामने बताई पूरी कहानी

व्यवसायी पुत्र अक्षत अग्रवाल की 3 गोली मारकर की गई थी हत्या, पुलिस ने आरोपी को लिया था हिरासत में, रातभर चली पूछताछ में आरोपी ने किया खुलासा। यहां पढ़े पूरी खबर…
2. बहन से मिलने गए युवक की हत्या, बेटी के सामने ही दोस्त ने बेरहमी से मार डाला

छत्तीसगढ़ की राजधानी  रायपुर में शनिवार रात युवक ने अपने दोस्त को छत से फेंककर मार डाला। बीरगांव का रहने वाला संतोष सोनी अपनी बहन से मिलने उसके अपार्टमेंट गया था। यहां पढ़े पूरी खबर…

Hindi News / Bemetara / CG Crime News: बेमेतरा आबकारी विभाग की बड़ी सफलता, वैन से नकली शराब के साथ 3 आरोपी को दबोचा, मची खलबली

ट्रेंडिंग वीडियो