बेमेतरा आदिवासी विकास सहायक आयुक्त मेनका चंद्राकर ने बताया कि आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित इस योजना का उद्देश्य अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है। विभाग द्वारा यूपीएससी की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर एक लाख रुपए प्रोत्साहन राशि दिए जाने का प्रावधान है। आदिवासी विकास विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पात्रता एवं शर्तें तथा आवेदन पत्र का प्रारूप वेबसाईट से डाउनलोड किया जा सकता है।
– इसलिए CSE की जो तैयारी करता है, वह नेशनल लेवल के अलग-अलग एग्जाम्स और राज्यों के एग्जाम में भी शामिल हो सकता है।
– पीएससी, एसएससी, इंश्योरेंस सेक्टर के साथ ही सीएपीएफ एग्जाम्स में भी आप अपीयर हो सकते हैं।
– यूपीएससी सीएसई एग्जाम सबसे ज्यादा पॉपुलर इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज (IAS) के लिए है। यह एग्जाम करीब 24 सिविल सर्विसेज पोस्ट के लिए आयोजित होती है।
– इसमें इंडियन फॉरेन सर्विस, इंडियन पुलिस सर्विस, इंडियन रेवेन्यू सर्विस आदि शामिल हैं।
– सिविल सर्विसेज एग्जाम में एक कैंडीडेट अधिकतम 6 बार ही शामिल हो सकता है।
– यूपीएसससी सीएसई में अलग-अलग बैकग्राउंड के कैंडीडेट अपीयर हो सकते हैं। आईएएस, आईएफएस और आईपीएस के लिए कैंडीडेट का भारतीय नागरिक होना जरूरी है।
– ग्रैजुएशन भी पूरा होना चाहिए। फाइनल इयर वाले कैंडीडेट भी अप्लाई कर सकते हैं।
– कैंडीडेट की उम्र 21 से 32 साल के बीच होना चाहिए। आरक्षण के हिसाब से उम्र में छूट भी मिलती है।
– सीएसई प्रीपरेशन के दौरान मैन्स के लिए सही सब्जेक्ट का चुनाव करना काफी महत्वपूर्ण होता है। ऑप्शनल सब्जेक्ट के ढेरों ऑप्शन कैंडीडेट्स को मिलते हैं। लिटरेचर के अलावा 25 ऑप्शनल सब्जेक्ट होते हैं।