scriptअब आधार कार्ड नहीं क्यूआर कोड से मिलेगा राशन | Bemetara : Now Ration will be given through QR Code | Patrika News
बेमेतरा

अब आधार कार्ड नहीं क्यूआर कोड से मिलेगा राशन

 शासन की नई राशन नीति के तहत राशन हितग्राहियों को अब सेल्समैन को आधार नम्बर नहीं देना होगा। इसके स्थान पर हितग्राही के आधार कार्ड के क्यूआर कोड का इस्तेमाल किया जाएगा।

बेमेतराNov 08, 2016 / 09:35 am

Satya Narayan Shukla

AADHAR card

QR Code of Aadhar Card

बेमेतरा.शासन की नई राशन नीति के तहत राशन हितग्राहियों को अब सेल्समैन को आधार नम्बर नहीं देना होगा। इसके स्थान पर राशन दुकान के सेल्समैन हितग्राही के आधार कार्ड के क्यूआर कोड को टेबलेट से स्कैन कर विभागीय सॉफ्टवेयर में सुरक्षित रखेंगे। इसके लिए खाद्य विभाग ने जिले के सभी राशन दुकान संचालक को दुकान में सूचना चस्पा करने के निर्देश दिए हैं।

बार-बार हो रही मानवीय गलती
बताना होगा कि जिले में कुल 408 सरकारी राशन दुकान हैं। इन दुकानों के जरिए करीब 2 लाख राशन कार्डधारी परिवारों के 8 लाख सदस्यों के आधार नंबर क्यूआर कोड से लिए जाएंगे। इससे आधार नंबर के कलेक्शन व डाटा एंट्री में बार-बार हो रही गलतियों से बचा जा सके। करीब एक वर्ष से अधिक समय से खाद्य विभाग द्वारा राशन हितग्राहियों का आधार नंबर संकलित किया जा रहा है, लेकिन मानवीय गलतियों की वजह से अब तक शत-प्रतिशत आधार नंबर संकलित करने का लक्ष्य हासिल नहीं हो पाया है।

त्रुटि रहित आधार नंबर संकलन पर निर्देश
गौरतलब हो कि उचित मूल्य की दुकानों में राशन वितरण में हो रही गड़बडियों पर अंकुश लगाने शासन द्वारा वितरण सिस्टम को पिछले एक वर्ष से आनलाइन करने का काम किया जा रहा है, इसके लिए प्रत्येक राशन हितग्राही के आधार नम्बर का कलेक्शन किया जा रहा है। लेकिन मानवीय गलतियों की वजह से शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त नहीं किया जा सका है। ऐसी स्थिति पूरे प्रक्रिया को ऑनलाइन करने में बाधा आ रही है।

राशन दुकान में लाना होगा आधार कार्ड
बताना होगा कि राशन दुकान संचालक को प्रत्येक राशन हितग्राही को क्यूआर कोड देने मूल आधार कार्ड या उसकी स्वच्छ फोटोकॉपी राशन दुकान संचालक के पास लानी होगी, जहां दुकान संचालक टेबलेट से कार्ड का क्यूआर कोड स्कैन कर आधार नंबर सहित अन्य जानकारियां विभागीय सॉफ्टवेयर में सेव करेंगे।

क्यूआर कोड सेव करने बनाया सॉफ्टवेयर
प्रत्येक राशन हितग्राही के आधार कार्ड के क्यूआर कोड को सेव करने शासन द्वारा सॉफ्टवेयर बनाया गया है। जारी निर्देशों के अनुसार, राशन दुकान संचालक टेबलेट में इंस्टाल सॉफ्टवेयर के माध्यम से क्यूआर कोड को सेव कर विभागीय सर्वर में भेजेंगे।

दुकान संचालकों को दिया गया प्रशिक्षण
जिला खाद्य अधिकारी भूपेन्द्र मिश्रा के अनुसार जिले के राशनहितग्राहियों के आधार कार्ड के क्यूआर कोड का कलेक्शन सही ढंग से हो इसके लिए ब्लॉक स्तर पर प्रत्येक राशन दुकान संचालक को प्रशिक्षण दिया गया है।

Hindi News / Bemetara / अब आधार कार्ड नहीं क्यूआर कोड से मिलेगा राशन

ट्रेंडिंग वीडियो