ब्यावर

Jaipur LPG Tanker Blast: जयपुर अग्निकांड ने छीन लिया 3 मासूमों के सिर से पिता का साया, सबसे छोटा मात्र 2 माह का

LPG Tanker Blast in Jaipur: मृतक ने ट्रेलर पर जाने से पहले पत्नी को अपनी व बच्चों की तबीयत का ध्यान रखने की बात कही।

ब्यावरDec 30, 2024 / 10:31 am

Rakesh Mishra

भांकरोटा अग्निकांड में झुलसे ग्राम जिलावड़ा निवासी सलीम बेग की जयपुर में उपचार के दौरान दम तोड़ देने से उसके घर पर मातम पसरा है। सलीम की पत्नी मोमिना पर तो मानो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। हादसे में तीन मासूमों के सिर से पिता का साया उठ गया। सबसे छोटा पुत्र दिलशाद मात्र दो माह का है, वहीं चार साल की आरजू और ढाई साल का दिलबाग समेत सलीम की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

अकेला कमाने वाला था घर में

सलीम के माता-पिता का इंतकाल पूर्व में हो गया। उसके चार भाई भी ड्राइवरी के पेशे से ही जुड़े हुए हैं। ट्रेलर पर जाने से पहले उसने पत्नी को अपनी व बच्चों की तबीयत का ध्यान रखने की बात कही। हादसे के 2 दिन पहले ही वह श्रीनगर से सीमेंट का ट्रेलर लेकर दादरी नोएडा गया था।
ट्रेलर में लदा माल खाली कर वापस लौटते समय भांकरोटा के पास हादसे की चपेट में आकर झुलस गया। वह श्रीनगर की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में पिछले 6-7 वर्षों से ड्राइवर की नौकरी कर रहा था। सरपंच रफीक शाह, उप सरपंच बरकत बेग, रिश्तेदारों व ग्रामीणों ने उसके घर पहुंचकर परिजन को सांत्वना दी।

मिलेगी सरकारी सहायता

भांकरोटा अग्निकांड में मरने वालों के लिए प्रधानमंत्री ने दो-दो लाख, राजस्थान सरकार ने 5-5 लाख और बीपीसीएल ने 6- 6 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है। गौरतलब है कि भांकरोटा अग्निकांड में झुलसे 33 जनों को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस हादसे में अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें

रेगिस्तान में फूटा पानी का फव्वारा, हर कोई हैरान, खतरे की आशंका; इलाके को करना पड़ा सील ?

# में अब तक

शरीर ही ब्रह्माण्ड: पुरुष की संचालिका है शक्तिरूपा

एक सप्ताह पेंच टाइगर रिजर्व क्षेत्र में नहीं होगी पार्टी या धूम

Jaipur LPG Tanker Blast: जयपुर अग्निकांड ने छीन लिया 3 मासूमों के सिर से पिता का साया, सबसे छोटा मात्र 2 माह का

खेतों में दिन-रात घूम रहा टाइगर, दहशत में किसान

साहब! खून के दाग तो धो डाले…हादसे के निशां भी मिटा दो, वो मंजर.. लगता है डर

ईएसआईसी डिस्पेंसरी भवन खुद आईसीयू में, सांस बचाने उड़ा दिए हैं झिल्ली

Jaipur Tanker Blast: भांकरोटा में हुए गैस टैंकर ब्लास्ट के लिए कौन है जिम्मेदार, जयपुर कलक्टर ने किया बड़ा खुलासा

Jaipur Tanker Blast: जयपुर हादसे में एक और शव की पहचान, बेटा-बेटी का DNA लिया, उदयपुर बस का निकला खलासी

Jaipur Gas Tanker Blast Update: भांकरोटा अग्निकांड में नहीं थम रहा मौत का सिलसिला, 1 और मरीज ने तोड़ा दम, मरने वालों की संख्या 18 हुई

Jaipur Tanker Blast: जयपुर अग्निकांड में बड़ा अपडेट, मौत की संख्या बढ़कर हुई 16; एक और युवती ने तोड़ा दम

संबंधित विषय:

Hindi News / Beawar / Jaipur LPG Tanker Blast: जयपुर अग्निकांड ने छीन लिया 3 मासूमों के सिर से पिता का साया, सबसे छोटा मात्र 2 माह का

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.