अकेला कमाने वाला था घर में
सलीम के माता-पिता का इंतकाल पूर्व में हो गया। उसके चार भाई भी ड्राइवरी के पेशे से ही जुड़े हुए हैं। ट्रेलर पर जाने से पहले उसने पत्नी को अपनी व बच्चों की तबीयत का ध्यान रखने की बात कही। हादसे के 2 दिन पहले ही वह श्रीनगर से सीमेंट का ट्रेलर लेकर दादरी नोएडा गया था। ट्रेलर में लदा माल खाली कर वापस लौटते समय भांकरोटा के पास हादसे की चपेट में आकर झुलस गया। वह श्रीनगर की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में पिछले 6-7 वर्षों से ड्राइवर की नौकरी कर रहा था। सरपंच रफीक शाह, उप सरपंच बरकत बेग, रिश्तेदारों व ग्रामीणों ने उसके घर पहुंचकर परिजन को सांत्वना दी।