Curry Leaves , Coconut Oil and Nigella Seed : एक कप नारियल के तेल में एक चमच कलोंजी और 50 से 60 करी पत्ता डालें। इस मिश्रण को लोहे की कड़ाई में गर्म करें और पत्तों काले होने तक पकाएं। ठंडा होने पर तेल को छानकर एक बोतल में भर लें। हफ्ते में तीन बार इससे अपने स्कैल्प पर मालिश करें। रात भर रखें और दुसरे दिन धो लें। यदि ऐसा नहीं कर सकते हैं तो कम से कम एक घंटा इससे बालों में रहने दें, फिर बाल धो लें।
Castor Oil and Coconut Oil : कैस्टर ऑयल और कोकोनट ऑयल को गुनगुना गरम करें। कॉटन की मदद से या उंगलियों से स्कैल्प पर मालिश करें। इसे ओवरनाइट या फिर कम से कम एक घंटे के लिए बालों में छोड़ दें और फिर बाल धो लें।
Aloe Vera, Lemon Juice and Coconut Oil : एक चमच्च एलोवेरा जेल, एक चमच्च नीम्बू का रस को कोकोनट ऑयल में मिला लें। अच्छी तरह मिक्स करने के बाद स्कैल्प पर लगाएं और हलके हाथों से मालिश करें। एक घंटे बाद बाल धो लें।
Fenugreek Seeds and Coconut Oil : मेथी को पीस कर पाउडर बना लें। इस पाउडर में से दो चम्मच पाउडर एक बाउल में दाल दें। इसके साथ जरूरत अनुसार (बालों की लेंथ के हिसाब से ) कोकोनट ऑयल डाल कर रात भर भिगो दें। दुसरे दिन इस मिश्रण को हल्का गरम करें और अपने स्कैल्प पर लगाएं। एक घंटे तक इसे बालों में रखने के बाद धो लें। अगर पिसा हुआ मेथी पाउडर बच गया है तो उसे एक डब्बे में बंद कर लें, अगली बार यूज करने के लिए बचा लें।