रूखी त्वचा को कोमल बनाने के लिए आप दूध पाउडर से बने फेस पैक का इश्तेमाल हफ्ते में एक दिन कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आप दो चम्मच दूध पाउडर में एक चम्मच हल्दी और एक चम्मच शहद को मिला के इसका पेस्ट को तैयार कर लें। फिर इसे लगाएं। एक घंटे तक लगा रहने दें इसके बाद नार्मल पानी से फेस वाश कर लें। ये आपकी त्वचा को कोमल बना देगा।
सामन्य त्वचा का आमतौर पर नार्मल या ड्राई स्किन जितनी ध्यान देने की जरूरत नहीं होती है। लेकिन इसका ये मतलब बिलकुल भी नहीं है कि आप सामान्य त्वचा पर ध्यान देना ही छोड़ दें। इसके लिए आप दलिया और शहद से बना फेसमास्क लगा सकते हैं। दलिया को मैश करके उसमें शहद मिला लें। इस फेसमास्क को चेहरे में लगाएं। और एक घंटे तक लगा रहने दें। उसके बाद ठन्डे पानी से चेहरे को साफ़ करलें।
ऑयली स्किन में अधिकतर पिम्पल्स और मुहासों जैसी समस्या बनी ही रहती है। इससे छुटकारा पाने के लिए आप मुल्तानी मिटटी में चन्दन पाउडर और गुलाब जल को मिक्स करके लगा सकते हैं। ये डेड स्किन को हटाने का में मदद करता है।