पपीता न केवल सेहत के लिए बल्कि त्वचा के लिए भी गुणकारी होता है, इसको इस्तेमाल करने के लिए आप एक चम्मच बड़ा चम्मच ओट्स लें, फिर इसमें पपीते के रस को मिला लें। ज्यादा फायदा चाहते हैं तो इसमें गुलाबजल भी मिला सकते हैं और इसे अपने चेहरे में अच्छे से लगा लें। ये नेचुरल स्क्रब है जो नेचुरल तरीके से फेस को ग्लोइंग बनाता है। इसका इस्तेमाल आप हफ्ते में दो दिन कर सकते हैं।
संतरा ही नहीं इसका छिलका भी बेहद गुणकारी होता है, इसके स्क्रब को तैयार करने के लिए आप एक चम्मच दूध लें और इस दूध में नारियल कि बूदों को मिला लें, फिर आप संतरे का छिलका लें। अब एक कटोरे में दो चम्मच से
संतरे के छिलके का पाउडर को लें , एक चम्मच दूध और नारियल के बूदों को मिला के, इनका पेस्ट तैयार करें, फिर अच्छे से चेहरे में लगा लें। करीबन 15 से 20 मिनट तक इसे लगा रहने दें। फिर वार्म वाटर से अच्छे से फेस को वाश करें।
यह भी पढ़ें: वेट को करना चाहते हैं कम तो डाइट में जरूर शामिल करें तुलसी और अजवाइन के पानी को
शुगर के स्क्रब को बनाने के लिए आप एक पैन में पानी को उबाल लें, फिर इसमें ग्रीन डालें, और जब ये ठंडा हो जाए तो इसे एक बोतल में भर कर रख लें। अब इसी ग्रीन टी के पानी में शहद और चीनी को मिला लें और रोजाना इनका इस्तेमाल करें। यदि आपको त्वचा सूखी है तो ये बेस्ट है। गर्मियों के मौसम में ये एक्ने की समस्या से निजात भी दिलाती है।