त्वचा के लिए अखरोट के फायदे
मुलायम त्वचा के लिए फायदेमंद :
अखरोट स्किन को मुलायम बनाने के लिए भी जाना जाता है। इसमें मौजूद विटामिन-ई त्वचा को मुलायम बनाने के साथ पोषण भी दे सकता है। अखरोट के तेल में मौजूद फाइटोन्यूट्रिएंट्स और फैटी एसिड स्किन के टेक्सचर और गुणवत्ता में सुधार करने का काम भी करते हैं।झुर्रियों के लिए फायदेमंद :
अखरोट को दरदरा पीसकर स्क्रब तैयार करें। चेहरे की अनचाही लकीरों और झुर्रियों को दूर करने के लिए आप अखरोट के इस स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं। सप्ताह में दो बार इस स्क्रब का इस्तेमाल करने से ये अनचाही रेखाएं दूर हो जाती हैं।चेहरे के अनचाहे बालों के लिए :
चेहरे पर अधिक बालों से परेशान हैं तो अखरोट का पेस्ट बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। अखरोट के पेस्ट को नीचे से ऊपर की ओर लगाइए और कुछ देर के बाद हल्के हाथ से मसलते हुए उतार दीजिए। ऐसा करने से बालों की ग्रोथ कम होने लगेगी।टैनिंग दूर करने के लिए :
चेहरे से काले धब्बों और टैनिंग को मिटने के लिए अखरोट के तेल से गालों की रोज मालिश करें। ये तेल आपको किसी भी दूकान से आसानी से मिल जायेगा। इसमें विटामिन-ई मौजूद होता है, जो चेहरे को चमक देता है और त्वचा को अंदर से निखारता है।डार्क सर्कल्स दूर करने के लिए :
अखरोट का तेल इस्तेमाल करने से डार्क सर्कल्स दूर होते हैं। इसके लिए रोजाना रात को सोने से पहले अखरोट के तेल की कुछ बूंदों को हथेली पर लेकर आंखों के नीचे लगाएं फिर उंगलियों की मदद से हल्के हाथों से कुछ देर मसाज करें।