स्किन को रूखापन से बचाने के उपाय
शहद :
शहद आपके चेहरे का खोया मॉइश्चराइजर वापस लौटाने में आपकी मदद करता है। चेहरे पर शहद लगाने से आपके चेहरे का पोषण और नमी अंदर ही लॉक हो जाती है। जिसकी वजह से सर्द हवाओं का भी आपके चेहरे पर बुरा असर नहीं पड़ता है। आप सबसे पहले चेहरे को धो लें। उसके बाद एक टेबलस्पून शहद लेकर उसे 10 मिनट के लिए पूरे चेहरे पर अच्छे से लगाकर छोड़कर दें। हल्के हाथों से मसाज करते हुए चेहरे को गर्म पानी से धो लें।नारियल तेल दूर करेगा रुखापन :
नारियल का तेल बालों के साथ ही स्किन के लिए भी काफी गुणकारी माना जाता है। सर्दियों में स्किन का रूखापन दूर करने के लिए पूरे शरीर पर नारियल तेल से मालिश करें। किसी बर्तन में नारियल तेल को गर्म कर लें और उसे पूरे शरीर पर लगा लें। 15 मिनट बाज गर्म पानी से नहा लें। इससे आपकी स्किन मुलायम होगी और कोमलता भी बरकरार रहेगी।गर्म पानी से न नहाएं :
आप नहाने के लिए गर्म पानी की जगह गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। ज्यादा दिनों तक गर्म पानी से आपकी स्किन ड्राई हो जाती है, इससे खुजली की समस्या बढ़ जाती है।भरपूर पानी पिएं :
विंटर के मौसम में स्किन केयर करने के लिए पानी बहुत जरूरी है। आमतौर पर हमें इस मौसम में प्यास नहीं लगती लेकिन आपको बता दें कि अगर आप खुद को हाइड्रेट रखेंगे तो आपकी स्किन भी हाइड्रेटेड रहेगी। ऐसे में विंटर में आप पानी, नींबू पानी, नारियल पानी आदि पीते रहें।ग्लिसरीन भी है कारगर :
सर्दियों में स्किन को शुष्क होने से बचाने के लिए कुछ बूंद ग्लिसरीन में नीबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं। रोज सुबह चेहरा साफ करने के बाद और रात में सोने से पहले इसे लगा सकती हैं। यह त्वचा को शुष्क हवा के दुष्प्रभाव से बचाता है और उसकी कुदरती नमी बनाए रखता है। इसके अलावा दही खाने और लगाने से भी त्वचा चिकनी बनी रहती है।