चेहरे पर मलाई लगाने से टैनिंग की समस्या से छुटकारा मिलती है। क्योंकि मलाई टैनिंग की समस्या से हमें बचाता है टैनिंग की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप मलाई में एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर अपने चेहरे और स्किन पर लगाएं और 10 से 15 बाद इसे ठंडे पानी से धो लें ऐसा करने से आपको असर जल्द मिलेगा।
बालों में गर्म तेल से मसाज करने में मिलते हैं जबरदस्त फायदे, बालों की समस्याओं को करता है दूर
2. झुर्रियों से छुटकारा दिलाताचेहरे पर मलाई का इस्तेमाल करने से झुर्रियों की समस्या से छुटकारा मिलता है। क्योंकि मलाई में एंटी एंजिग गुण मौजूद होते हैं जो स्किन में कोलेजन के उत्पादन को बढ़ाने में मदद करता है। जिसकी वजह से चेहरे पर झुर्रियों नहीं होती है। इसलिए झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए मलाई का इस्तेमाल जरूर करें।
चेहरे पर मलाई का इस्तेमाल करने से स्किन पर नेचुरल ग्लो आती है और रूखी, बेजान स्किन को सॉफ्ट और चिकनी भी होती है। इसलिए चेहरे पर मलाई जरूर लगाए साथ ही मलाई के इस्तेमाल से न सिर्फ आपको चमकदार, मुलायम और चिकनी त्वचा मिलती है, बल्कि अपनी त्वचा से मृत कोशिकोओं को हटाने में भी मदद मिलती है।
जानिए त्वचा पर आलू लगाने से मिलते हैं गजब के फायदे, दाग धब्बों को दूर करने में होता है फायदेमंद
4. चेहरे को मॉइस्चराइजर करतामलाई लगाने से चेहरा मॉइस्चराइजर होता है। क्योंकि मलाई स्किन के लिए बेस्ट मॉइस्चराइजर के तौर पर काम करती है। इसके लिए आप चेहरे पर मलाई से मसाज करें फिर उसे अच्छे से साफ करें ऐसा करने से आपका स्किन मॉइस्चराइजर होता है।