स्किन के लिए नारियल तेल के फायदे
झुर्रियां दूर करने में लाभकारी :
नारियल का तेल चेहरे पर उम्र के प्रभाव को कम करता है। इसके इस्तेमाल से झुर्रियों को दूर करने में मदद मिलती है। ये स्किन में कोलेजन के उत्पादन को बढ़ाता है। साथ ही इस तेल में लॉरिक एसिड होता है। जो लूज स्किन में टाइटनेस लाने का काम करता है।एंटी-एजिंग गुण है :
नारियल तेल में एंटी-एजिंग गुण पाए जाते हैं। इसके रोज इस्तेमाल से स्किन बहुत ही मुलायम रहती है। स्किन में लचीलापन भी बना रहता है और झुर्रियां भी नहीं पड़तीं। पहले लोग केमिकल युक्त ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करते थे। वे नारियल तेल ही लगाया करते थे। इसलिए उनकी त्वचा लंबे समय तक हेल्दी रहती थी।मेकअप रिमूवर :
चेहरे की सफाई, खास तौर से मेकअप साफ करने के लिए नारियल का तेल किसी भी क्लिंजिंग मिल्क से ज्यादा बेहतर है। रुई के फाहे में थोड़ा नारियल तेल लेकर चेहरे की सफाई करें या फिर पहले चेहरे पर तेल लगा लें फिर रुई से साफ कर लें।डेड स्किन को हटाता है :
सर्दियों के मौसम में स्किन से रूखापन कम करना और डेड स्किन कोशिकाओं को हटाना बहुत जरूरी है। नारियल के तेल का प्रयोग स्किन पर साधारण फेस स्क्रब के तौर पर भी किया जा सकता है। कम कीमत में आने वाला और ब्यूटी प्रोडक्ट्स से कहीं सस्ता नारियल तेल न सिर्फ केमिकल फ्री होता है बल्कि, ये स्किन को गहराई तक मॉइश्चराइज भी करता है। नारियल तेल को शरीर के अन्य भागों में भी बेहिचक लगाया जा सकता है। ये स्किन को एक्स्ट्रा फ्रेश और स्मूथ बनाए रखने में मदद करता है।स्किन को नमी देता है :
नारियल का तेल स्किन को नमी देने का काम करता है। ये स्किन के अंदर मॉइश्चर को लॉक करके इसे ग्लोइंग बनाता है। जिससे त्वचा का रूखापन दूर होकर चमक बढ़ती जाती है।डार्क स्पॉट्स से राहत :
नारियल के तेल में नींबू का रस मिलाकर रोजाना लगाने से रंग तो निखरता ही है साथ ही काले धब्बों से भी छुटकारा मिलता है। आप नारियल तेल और नींबू के रस के मिश्रण को काले पड़ चुके घुटनों और कोहनियों पर भी लगाएं।