आमतौर पर एक्सफोलिएट करने से स्किन को अच्छे से साफ़ करने में काफी हद तक सहायता कर सकता है। लेकिन इस बात का भी ध्यान रखने कि जरूरत होती है कि एक्सफोलिएट का इस्तेमाल ज्यादा करने से आपकी त्वचा खराब, बेजान और रूखी भी हो सकती है। इसलिए कोशिश करें कि सर्दियों के सीजन में इसे अवॉयड करें। जितना हो सके उतना कम करें या जरूरत पड़ने पर ही एक्सफोलिएट करें। वहीं विंटर्स के सीजन में ऐसे प्रोडक्ट का ज्यादा इस्तेमाल करें जो आपके त्वचा को हाइड्रेट रखने में सहायता करे।
सर्दी के मौसम में अल्कोहल बेस्ड प्रोडक्ट्स से बचें। अल्कोहल बेस्ड प्रोडक्ट आपकी त्वचा को रूखी कर सकती है और नुकसान भी पंहुचा सकती है। वहीं स्किन को सॉफ्ट बना के रखने के लिए आप सर्दियों के मौसम में नार्मल प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। अल्कोहल बेस्ड टोनर त्वचा में रैशज भी लेकर आ सकते हैं। वहीं सर्दियों के मौसम इसे ज्यादा इस्तेमाल करने से स्पॉट्स और जलन जैसी अनेकों समस्याएं भी हो सकती हैं। ऐसे में आप उन्हीं चीजों का प्रयोग करें जो आपकी त्वचा को सॉफ्ट और ग्लोइंग बना के रखे।
यदि आप सर्दियों के मौसम में साबुन का प्रयोग ज्यादा करते हैं तो इससे आपकी त्वचा काफी हद तक ड्राई हो सकती है। साबुन के ज्यादा प्रयोग करने से आपकी स्किन ड्राई हो सकती है वहीं इससे नेचुरल ग्लो भी जा सकता है। साबुन की बात करें तो इसमें पीएच वैल्यू बहुत ही ज्यादा होता है, ये त्वचा को रूखा बनाने में मदद करता है साथ ही साथ खुजली कि समस्या भी दो गुना बढ़ जाती है। साबुन लगाने के बाद अपनी स्किन में अच्छे से क्रीम लगाएं। ताकि आपकी स्किन लंबे समय तक ग्लोइंग बनी रहे और ड्राई भी न हो।
सर्दियों के मौसम में कोशिश करें कि ड्राई करने वाले मास्क से आप जितना हो सके उतना दूर रहे। सर्दियों के मौसम में यदि आप बेसन या मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग करते हैं तो इसे कम कर दें। क्योंकि इसके इस्तेमाल से त्वचा ड्राई होने लग जाती है। वहीं इनमें पीएच वैल्यू भी ज्यादा होता है जिनका उपयोग करना गर्मियों के मौसम में ज्यादा सही रहता है। सर्दियों के मौसम से यदि आप अपनी त्वचा को बचा कर रखना चाहते हैं तो मलाई आपकी काफी हद तक मदद कर सकती है। ये आपकी त्वचा में ग्लो वापस लेकर आने में काफी हद तक सहायता भी कर सकती है।