scriptविंटर्स में स्किन को रखना है प्रॉब्लम फ्री तो न करें इन चीजों का इस्तेमाल, स्किन रहेगी सॉफ्ट और ग्लोइंग | avoid these products in the winter season | Patrika News
ब्यूटी टिप्स

विंटर्स में स्किन को रखना है प्रॉब्लम फ्री तो न करें इन चीजों का इस्तेमाल, स्किन रहेगी सॉफ्ट और ग्लोइंग

सर्दियों का मौसम आ गया है, ऐसे में आज हम आपको बतायेंगें कि कौन सी चीजें इस्तेमाल करने से आपको बचना चाहिए। ताकि आपकी त्वचा कोमल और ग्लोइंग बनी रहे।

Nov 17, 2021 / 02:22 pm

Neelam Chouhan

विंटर्स में स्किन को रखना है प्रॉब्लम फ्री तो न करें इन चीजों का इस्तेमाल, स्किन रहेगी सॉफ्ट और ग्लोइंग

avoid these products in the winter season

नई दिल्ली। सर्दियों के मौसम में आमतौर पर स्किन में समस्याएं आना शुरू हो जाती हैं ऐसे में आपको स्किन को यदि बचा के रखना है तो ऐसे में कुछ चीजों का इस्तेमाल करना बंद कर देना चाहिए। सर्दियों के मौसम में ऐसी चीजों के इस्तेमाल को कम कर देना चाहिए जिनको यूज़ करने से आपकी स्किन रूखी हो सकती है और जिससे कि आपकी त्वचा का नेचुरल ग्लो चला जाता है। विंटर्स के दौरान उन्हीं प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें जो आपकी त्वचा के लिए अच्छे हों और उन्हें कोमल रखने में मदद करें। इसलिए आज हम आपको बतायेंगें कि सर्दियों के मौसम में कौन-कौन सी चीजों के इस्तेमाल से बचना चाहिए।
एक्सफोलिएट न करें
आमतौर पर एक्सफोलिएट करने से स्किन को अच्छे से साफ़ करने में काफी हद तक सहायता कर सकता है। लेकिन इस बात का भी ध्यान रखने कि जरूरत होती है कि एक्सफोलिएट का इस्तेमाल ज्यादा करने से आपकी त्वचा खराब, बेजान और रूखी भी हो सकती है। इसलिए कोशिश करें कि सर्दियों के सीजन में इसे अवॉयड करें। जितना हो सके उतना कम करें या जरूरत पड़ने पर ही एक्सफोलिएट करें। वहीं विंटर्स के सीजन में ऐसे प्रोडक्ट का ज्यादा इस्तेमाल करें जो आपके त्वचा को हाइड्रेट रखने में सहायता करे।
यह भी पढ़ें: रूखी, सामान्य और ऑयली स्किन के लिए इन फेस पैक का कर सकते हैं उपयोग,मिलेगी दमकती त्वचा

अल्कोहल प्रोडक्ट से बचें
सर्दी के मौसम में अल्कोहल बेस्ड प्रोडक्ट्स से बचें। अल्कोहल बेस्ड प्रोडक्ट आपकी त्वचा को रूखी कर सकती है और नुकसान भी पंहुचा सकती है। वहीं स्किन को सॉफ्ट बना के रखने के लिए आप सर्दियों के मौसम में नार्मल प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। अल्कोहल बेस्ड टोनर त्वचा में रैशज भी लेकर आ सकते हैं। वहीं सर्दियों के मौसम इसे ज्यादा इस्तेमाल करने से स्पॉट्स और जलन जैसी अनेकों समस्याएं भी हो सकती हैं। ऐसे में आप उन्हीं चीजों का प्रयोग करें जो आपकी त्वचा को सॉफ्ट और ग्लोइंग बना के रखे।
साबुन का प्रयोग कम करें
यदि आप सर्दियों के मौसम में साबुन का प्रयोग ज्यादा करते हैं तो इससे आपकी त्वचा काफी हद तक ड्राई हो सकती है। साबुन के ज्यादा प्रयोग करने से आपकी स्किन ड्राई हो सकती है वहीं इससे नेचुरल ग्लो भी जा सकता है। साबुन की बात करें तो इसमें पीएच वैल्यू बहुत ही ज्यादा होता है, ये त्वचा को रूखा बनाने में मदद करता है साथ ही साथ खुजली कि समस्या भी दो गुना बढ़ जाती है। साबुन लगाने के बाद अपनी स्किन में अच्छे से क्रीम लगाएं। ताकि आपकी स्किन लंबे समय तक ग्लोइंग बनी रहे और ड्राई भी न हो।
यह भी पढ़ें: बढ़ती उम्र में ग्लो वापस लेकर आने के ये हैं तरीके

फेस मास्क से दूर रहे
सर्दियों के मौसम में कोशिश करें कि ड्राई करने वाले मास्क से आप जितना हो सके उतना दूर रहे। सर्दियों के मौसम में यदि आप बेसन या मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग करते हैं तो इसे कम कर दें। क्योंकि इसके इस्तेमाल से त्वचा ड्राई होने लग जाती है। वहीं इनमें पीएच वैल्यू भी ज्यादा होता है जिनका उपयोग करना गर्मियों के मौसम में ज्यादा सही रहता है। सर्दियों के मौसम से यदि आप अपनी त्वचा को बचा कर रखना चाहते हैं तो मलाई आपकी काफी हद तक मदद कर सकती है। ये आपकी त्वचा में ग्लो वापस लेकर आने में काफी हद तक सहायता भी कर सकती है।

Hindi News / Beauty Tips / विंटर्स में स्किन को रखना है प्रॉब्लम फ्री तो न करें इन चीजों का इस्तेमाल, स्किन रहेगी सॉफ्ट और ग्लोइंग

ट्रेंडिंग वीडियो