scriptब्लैकहेड्स व मुहांसों से राहत दिलाएगा नीम के पत्तों का पानी, ऐसे करें इस्तेमाल | Neem leaves water will give relief from blackheads and pimples | Patrika News
सौंदर्य

ब्लैकहेड्स व मुहांसों से राहत दिलाएगा नीम के पत्तों का पानी, ऐसे करें इस्तेमाल

यह बाहरी रूप से संक्रमण को खत्म कर तुरंत राहत देता है। जानते हैं इसके फायदे और प्रयोग के बारे में-

Aug 24, 2019 / 04:50 pm

विकास गुप्ता

ब्लैकहेड्स व मुहांसों से राहत दिलाएगा नीम के पत्तों का पानी, ऐसे करें इस्तेमाल

यह बाहरी रूप से संक्रमण को खत्म कर तुरंत राहत देता है। जानते हैं इसके फायदे और प्रयोग के बारे में-

किसी भी तरह के संक्रमण या त्वचा संबंधी रोग, जानवर के काटने या बाहरी रूप से कोई चोट लगने पर विशेषज्ञ नीम का प्रयोग करने की सलाह देते हैं। यह बाहरी रूप से संक्रमण को खत्म कर तुरंत राहत देता है। जानते हैं इसके फायदे और प्रयोग के बारे में-

संक्रमण से बचाव : नीम की पत्तियों में खासकर यदि पत्तियां ताजा हों तो इनमें एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटीवायरल गुण काफी मात्रा में पाए जाते हैं। ये किसी भी तरह के संक्रमण व मौसमी रोगों से बचाती हैं। संक्रमण और प्रभावित भाग पर सूजन हो तो उसमें भी आराम मिलता है।

गैस पर धीमी आंच पर एक भगोने पानी में नीम की 20-25 पत्तियों को उबालें, ठंडा होने पर छानें और इससे नहाएं। इससे शरीर पर होन वाली खुजली व दानें आदि की समस्या खत्म होगी।

ब्लैकहेड्स : ब्लैकहेड्स, वाइटहेड्स जैसी त्वचा संबंधी समस्याओं में भी नीम उपयोगी है। इसके लिए कुछ पत्तियों को चटनी की तरह पीसकर दही, शहद या दूध में मिलाकर पेस्ट की तरह चेहरे पर लगाएं।

मुहांसों से राहत: त्वचा पर उभरने वाले मुहांसों को दूर करने में भी इन पत्तियों को प्रयोग में ले सकते हैं। इसके लिए नीम की पत्तियों वाला गुनगुना पानी मुंह धोने में इस्तेमाल करें। चाहें तो खीरा, दही के साथ फेसपैक बनाकर भी चेहरे पर सूखने तक लगा सकते हैं।

Hindi News / Health / Beauty / ब्लैकहेड्स व मुहांसों से राहत दिलाएगा नीम के पत्तों का पानी, ऐसे करें इस्तेमाल

ट्रेंडिंग वीडियो