जगदलपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को बस्तर पहुंचे। लेकिन उनकी नजर दिल्ली से ही बस्तर पर बनी हुई थी। इसका नजारा तब देखने को मिला जब राहुल अपने कार्यकर्ताओं से मिले और यहां बिना किसी लागलपेट के उन्होंने बस्तर के मुद्दों को लेकर सवाल करना शुरू कर दिया। उन्होंने यहां कांग्रेस के आनुषांगिक संगठनों से मुलाकात की तो उनके पदाधिकारियों से नगरनार स्टील प्लांट के विनिवेश सहित बस्तर में जापानी बुखार के प्रकोप, आउटसोर्सिंग से भर्तियां, सुरक्षाबलों की ज्यादतियां व आदिवासियों के साथ हो रहे फर्जी मुठभेड़ जैसे कई मामले को लेकर सरकार को आड़े हाथों लेते सवाल किया कि राज्य सरकार की खामोशी को लेकर वे क्या कर रहे हैं राहुल ने इन ज्वलंत समस्याओं की ओर इशारा करते कार्यकर्ताओं को सरकार के विरुद्ध आक्रामक रुख अख्तियार कर जी- जान से जुटकर काम करने के कहा। राहुल के बस्तर के मुद्दों को लेकर जानकारी व सवाल सुन सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी भौंचक रह गए।
दल के कार्यकर्ताओं ने सबसे पहले उन्हें
कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपने 23 घंटे के दौरे को लेकर शुक्रवार की दोपहर जगदलपुर के एयर स्ट्रिप पहुंचे। एयरपोर्ट पर गिनती के ही नेताओं ने ही उनका जोशीला स्वागत किया। एयरपोर्ट से नेशनल हाइवे होते राहुल का काफिला गणपति रिसॉर्ट के लिए रवाना हुआ। यहां सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने सबसे पहले उन्हें गॉड ऑफ ऑनर दिया और इसके बाद उन्होंने सेवादल के सदस्यों से आत्मीय मुलाकात की। इसके बाद वे परिसर के भीतर ही एक भवन में बने सभागार में सेक्टर प्रभारियों के प्रशिक्षिण शिविर की आेर चल दिए। यहां करीब एक घंटे तक वे उन्हें ट्रेनिंग के टिप्स देते रहे। सेक्टर प्रभारियों को उन्होंने अपना काम इमानदारी व स्मार्ट तरीके से कैसे करना है इसके टिप्स दिए।
राहुल का दौरा मिनट टू मिनट
अपरान्ह 3.25 बजे को एयर स्ट्रिप पर पहुंचे राहुल गांधी 3.38 तक कांग्रेसियों ने किया रिसीव 3.40 को गणपति रिसॉर्ट के लिए हुए रवाना 3.55 को पहुंचे रिसॉर्ट 4.05 तक सेवा दल के सदस्यों ने गॉड ऑफ ऑनर दिया व मुलाकात की 4.06 को सेक्टर प्रभारियों से मुलाकात के लिए रवाना 4.25 तक मुलाकात 4.45 तक महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं से मुलाकात 5.00 तक युवा कांग्रेसियों से मुलाकात 5.20 तक टाटा प्रभावितों से मिले 2.28 को सर्कि ट हाउस के लिए रवाना आज का कार्यक्रम : 10.30 प्रशिक्षण शिविर 12.00 वीरसावरकर भवन में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के कार्यक्रम में शामिल होंगे 12.30 बजे मारकेल में सभा के लिए रवाना टाटा के 20 प्रभावितों ने 10 मिनट तक की राहुल से चर्चा राहुल गांधी ने महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस व टाटा कंपनी के प्रभावितों से मुलाकात की । इस दौरान उन्होंने इसकी समस्याएं सुनी और प्रदेश अध्यक्ष को विधानसभा में इस मामले को उठाने व प्रभावितों को राहत दिलाने कहा। इसके बाद वे युवा कांग्रेसियों से मिलने रवाना हो गए।
एसपीजी के निर्देश बने पुलिस के लिए सिरदर्द राहुल गांधी को जेड प्लस सिक्यूरिटी मिली हुई है, इसी के चलते उनके हर मूवमेंट का निर्णय एसपीजी की टीम रखती है। यहां भी उनकी सिक्यूरिटी को देखते हुए एसपीजी ने सभी पदाधिकारियों को रिसॉर्ट के अंदर जाने के लिए एक लिस्ट बनाने के निर्देश दिए थे। इसी के हिसाब से पुलिस भी अंदर जाने नहीं दे रही थी। वहीं हर कुछ देर में गेट पर लिस्ट में नाम नहीं होने पर तैनात जवानों के साथ नोंकझोक होती रही।
फर्जी मुठभेड़ पर भी हुए सवाल राहुल गांधी सेक्टर प्रभारियों से मुलाकात करने के बाद महिला कांग्रेस की पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। यहां उन्होंने बस्तर में महिलाओं के साथ हो रहे शोषण व फर्जी मुठभेड़ को लेकर कई तरह के सवालो का जवाब पूछा। जिस पर महिलाओं ने कहा कि इस क्षेत्र में वे प्रदेश कांग्रेस के नेतृृत्व में लगातार काम कर रही हैं। अंदरुनी इलाकों के हालात को लेकर भी उन्होंने राहुल को अहम जानकारियां दी।
बूथ पर काम करने के बताए 14 बिंदु ट्रेनिंग के दौरान यहां सेक्टर प्रभारियों को बूथलेवर पर काम करने के लिए निर्देश दिए गए। इस पर बेहतर तरीके से काम करने के लिए 14 ङ्क्षबदु बताए गए। इसमें वार्ड पंचायत स्तरीय कमेटी के गठन, मतदान केंद्र कमेटी को मासिक बैठक कराने, नए युवाओं के नाम जोडऩे जैसे अन्य बिंदु शामिल हैं। वहीं इसके अलावा मोदी सरकार से पूछने के लिए 30 सवाल भी तैयार किए है, जिसे लेकर वे कार्यकर्ता सोशल मीडिया व अन्य राजनीतिक दलों से चर्चा करेगी।
आधार व वोटर आईडी दिखाने के बाद प्रवेश
138 युकां पदाधिकारियों से मुलाकात के लिए राहुल पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं में उनकी फोटो लेने व उन्हें देखने की होड़ मची हुई थी। लेकिन यहां युकांइयों के अंदर जाने से पहले एसपीजी जवानों के पास जिन 138 जवानों की लिस्ट थी और जिन्हें राहुल से मुलाकात करनी थी उनके पहचान पत्र की एसपीजी जवानों की चेक किए और फिर अंदर जाने दिया।
विधायकों की नहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं व जनता की सरकार
राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी लोकतांत्रिक पार्टी है। यहां किसी भी राज्य में पार्टी की जीत होने पर वह जीत कार्यकर्ताओं व जनता की जीत होती है। भाजपा व पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में किसी एक व्यक्ति में शक्ति केंद्रित नहीं है।
ट्रेनिंग से अधिक राहुल से मिलने दिखा उत्साह
वैसे तो यहां चार विधानसभा क्षेत्रों के सेक्टर प्रभारियों की बैठक शुक्रवार को रखी गई थी, लेकिन पूरे कांग्रेसियों में ट्रेनिंग से अधिक राहुल से मिलने का अधिक उत्साह नजर आया। जिला कांग्रेस से लेकर प्रदेश कांग्रेस के नेता तक राहुल के साथ मुलाकात व उनके साथ फोटो के लिए दिनभर जुगत में लगे रहे,लेकिन कई असफल रहे।
बीपीएस सहित अन्य संगठनों से मुलाकात
सर्किट हाउस पहुंचे राहुल से बस्तर परिवहन संघ के सदस्यों, बचेका समेत कई व्यापारिक व सामाजिक संगठनों ने मुलाकात की। संगठनों से मुलाकात का दौर सर्किट हाउस में देर रात तक जारी रहा। इतना ही नहीं यहां माओवाद पीडि़त व पुलिस पीडि़त परिवार भी पहुंचे थे, जिनसे उन्होंने मुलाकात की।
अपनों को अंदर ले करते रहे मशक्कत
रिसॉर्ट के गेट के बाहर नेताओं के करीबी व पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। इन्हें एसपीजी के निर्देश के चलते आने नहीं दिया जा रहा था। लेकिन अंदर मौजूद नेता अपने करीबियों को अंदर लाने अलग अलग जुगाड़ लगाते नजर आए। इस दौरान एसपीजी की कड़ी सुरक्षा के चलते कुछ की दाल नहीं गली।
एसपीजी के निर्देश के चलते लिस्टेड लोग ही रिसॉर्ट के अंदर आने की अनुमति पुलिस दे रही थी। लेकिन इस बीच दोपहर करीब 1.30 बजे एक कांग्रेसी पुलिस से भिड़ गया, क्योंकि उसे अंदर आने नहीं दिया जा रहा था। इस बीच बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल व अन्य नेता मौके पर पहुंचे और मामला शांत किया। सेक्टर प्रभारियों के प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल, नेेता विपक्ष टीएस सिंहदेव, प्रवक्ता भूजीत दोशी, विधायक कवासी लखमा, वरिष्ठ नेता पं. उमाशंकर शुक्ला, युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, प्रदेश सचिव सुशील मौर्य, अजय बिसाई, हरीश कवासी समेत अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
अमित जोगी आज शहर में, राहुल से पूछेंगे पांच सवाल जगदलपुर ञ्च पत्रिका . जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जोगी) के उपाध्यक्ष अमित जोगी शनिवार को संजय मार्केट में कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से पांच सवाल पूछेंगे। हालांकि प्रदर्शन की संभावना कम है, क्योंकि पुलिस ने इसके लिए इजाजत नहीं दी है। जनता कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे संजय बाजार में शांतिपूर्ण प्रदर्शन चाहते हैं, लेकिन परमिशन नहीं दे रहे। उन्होंने इसे भाजपा व कांग्रेस की मिलीभगत बताया।