ग्रामीणों ने बताया कि प्रधान गुर्जरर (35) पुत्र रामेश्वर का मंगलवार शाम पत्नी से झगड़ा हो। वह गुस्से में रात करीब 8.30 बजे गांव के तालाब के किनारे जाकर बैठ गया। परिजन उसे तलाशते हुए तालाब के पास पहुंचे तो प्रधान ने परिवार के लोगों देखकर अपना मोबाइल बाहर फेंक दिया और तालाब के कूद गया। वह तालाब में करीब एक सौ मीटर दूरी एक बिजली के खंभे के पास जाकर रुक गया। युवक के तालाब में कूदने के बाद उसे बचाने के लिए परिवार के अन्य लोग भी तालाब में कूद गए लेकिन वह नहीं मिला।
मामले की जानकारी मिलते ही उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार, तहसीलदार नितिश कांत व थानाधिकारी मनोज बेरवाल मौके पर पहुंचे और एसडीआरएफ टीम को बुलवाया। रातभर एसडीआरएफ की टीम युवक को तलाशती रही लेकिन नहीं मिला। सुबह करीब आठ बजे सूचना मिली कि प्रधान उसके खेत के पास हरि सैन के मकान में बैठा है। युवक के सुरक्षित मिलने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली। परिवारजनों ने बताया कि वह तालाब से तैर कर बाहर निकल गया और रात को खेत में जाकर सो गया। सुबह खेत के पास हरि के घर पहुंचकर अपने मोबाइल पर फाेन कर सुरक्षित होने की जानकारी दी। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर उसे पाबंद किया है।