scriptचिकित्साकर्मियों की कमी से मरीजों का बढ़ रहा दर्द, खांसी जुकाम की भी नहीं मिल रही दवा | Medicine for cough and cold is not available in Ayurveda hospital | Patrika News
बस्सी

चिकित्साकर्मियों की कमी से मरीजों का बढ़ रहा दर्द, खांसी जुकाम की भी नहीं मिल रही दवा

आयुर्वेद चिकित्सालयों में कई बीमारियों की दवा नहीं पहुंचने से मरीजों की संख्या में कमी होना शुरू हो गया है।

बस्सीDec 11, 2024 / 04:23 pm

vinod sharma

Ayurveda hospital

चौमूं शहर में रावण गेट सुभाष सर्किल स्थित अ श्रेणी आयुर्वेदिक अस्पताल।

कोरोना संक्रमण के दौर में आयुर्वेद चिकित्सालयों में मरीजों का आउटडोर बढ़ा था, लेकिन अब क्षेत्र के आयुर्वेद चिकित्सालयों में कई बीमारियों की दवा नहीं पहुंचने से मरीजों की संख्या में कमी होना शुरू हो गया है। हालात ये हैं कि सरकारी बजट के अभाव के चलते काफी समय से संजीवनी वटी, जात्यादि तेल, अश्वगंधा, शतावरी, गोखरू औषधियों के अलावा मरहम पट्टी करने के लिए कॉटन, पट्टी तक नहीं है। मरीजों को मजबूरन बाहर से खरीदनी पड़ रही है। चौमूं शहर में रावण गेट सुभाष सर्किल स्थित अ श्रेणी आयुर्वेदिक अस्पताल की बात की जाए तो वर्तमान में महज 25 से 35 मरीज ही दवा लेने पहुंच रहे हैं, जबकि कोरोना काल में यह आंकड़ा 70 के पार था। अब पर्याप्त दवाइयां नहीं मिलने से धीरे धीरे मरीजों का आयुष के प्रति रुझान कम होता दिख रहा है।
महिला मरीजों में झिझक….
अस्पताल में पंचकर्म चिकित्सा छह माह से भी अधिक समय से की जा रही है। पंचकर्म चिकित्सा प्रभारी डॉ. यादराम प्रजापत ने बताया कि पंचकर्म चिकित्सा का लाभ लेने के लिए शहर सहित दूर-दराज के लोग आ रहे है, लेकिन महिला मरीजों का कहना है कि महिलाएं व युवतियों को महिला चिकित्साकर्मी नहीं होने से झिझक है। पंचकर्म चिकित्सा पुरुष की बजाय महिला कर्मी से कराना पसंद करती हैं। इसके अलावा 2 परिचारक एवं 1 कम्पाउन्डर का पद भी खाली चल रहा है।
एक साल पहले हुई थी दवा आपूर्ति….
अस्पतालों में एक साल पहले औषधियां आपूर्ति हुई थी। जो बहुत कम बताई जा रही है। हालांकि कुछ आठ दस तरह की औषधियां एवं दवाओं की आपूर्ति पिछले कई माह से नहीं हो पाई है। यहां चौमूं के अ श्रेणी अस्पताल में अब भी औषधियां नहीं पहुंची। अब धीरे धीरे स्टॉक कम होता जा रहा है।
उपखंड में 25 से अधिक अस्पताल….
चौमूं उपखंड सहित आसपास इलाके में 25 से अधिक अस्पताल संचालित हैं। चौमूं शहर, खेजरोली और किशनमानपुरा में अ श्रेणी के अस्पताल हैं। इसके अलावा सामोद, चीथवाड़ी, गोविंदगढ़, खेजरोली, अणतपुरा जैतपुरा, सिरसली, जालसू, नांगल भरड़ा, हाथनोदा, मंडा-भिंडा, महार कला, घिनोई, कानरपुरा, उदयपुरिया, किशनमानपुरा लोहरवाड़ा, डोला का बास में अस्पताल संचालित हैं।
चौमूं के अ श्रेणी के अस्पताल का आउटडोर….
1 दिसंबर- 17
2 दिसंबर -38
3 दिसंबर -38
4 दिसंबर -25
5 दिसंबर -37
6 दिसंबर -34
7 दिसंबर -35
8 दिसंबर- 11
9 दिसंबर- 37

इनका कहना है….
जल्द दवाओं की आपूर्ति होगी। इसको लेकर विभागीय अधिकारियों से बात चल रही है। जो दवाइयां कम हैं या आपूर्ति नहीं हो रही है। उनके लिए विभाग को अवगत करवा रखा है।
विष्णुदत्त शर्मा, प्रभारी, अ श्रेणी आयुर्वेदिक अस्पताल चौमूं

Hindi News / Bassi / चिकित्साकर्मियों की कमी से मरीजों का बढ़ रहा दर्द, खांसी जुकाम की भी नहीं मिल रही दवा

ट्रेंडिंग वीडियो