उल्लेखनीय है कि शाहपुरा निवासी प्रोफेसर सुवालाल वर्मा के दोहिते हितेश का विवाह लबाना निवासी बाबूलाल वर्मा की बेटी मंजू के साथ दो दिन पहले हुआ था। विवाह समारोह पावटा क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर एक गार्डन में आयोजित हुआ।
विवाह में रश्मों के दौरान शाहपुरा निवासी प्रोफेसर राजेश वर्मा ने वर -वधु को संविधान की उद्देशिका का वाचन कराया। इसके बाद वर -वधू ने एक दूसरे के गले में वरमाला डाली।
साथ ही विवाह समारोह में शरीक हुए सभी लोगों को भी संविधान की उद्देशिका भेंट की गई।
उल्लेखनीय है कि शाहपुरा कस्बा निवासी प्रोफेसर राजेश वर्मा ने संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूक अभियान प्रदेश भर में चला रखा है। इस अभियान के तहत उनकी ओर से प्रदेशभर में आयोजित होने वाले सामाजिक कार्यक्रमों में इस तरह का आयोजन किया जाता है। उन्होंने एक टीम भी बना रखी है जो विभिन्न क्षेत्रों में पिछले एक माह में विभिन्न समााजिक कार्यक्रमों व शैक्षणिक संस्थाओं में 25 हजार उद्देशिका वितरण कर चुकी है।
शाहपुरा। मुरलीपुरा ग्राम पंचायत के रानीपुरा गांव स्थित बरालों का सागर निवासी दिव्यांग खिलाड़ी रामसिंह बराला ने जोधपुर में आयोजित 10 वीं राज्य स्तरीय पैरा टूर्नामेंट में दो खेल प्रतियोगिताओं में राज्य स्तर पर तृतीय स्थान पर रहकर दो ब्रॉन्ज मेडल जीते है। रामसिंह ने डिस्कस थ्रो व जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त कर ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए। बराला ने एक साथ दो मेडल जीतकर क्षेत्र का राम रोशन किया है। उनके पदक जीतने से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई।