scriptत्रिवेणीधाम में 400 हलवाई बना रहे रोजाना 40 बोरी चीनी के लड्डू, रोटी के लिए लगाई ऑटोमेटिक मशीनें | Triveni Dham Sitaram Mahayagya started | Patrika News
बस्सी

त्रिवेणीधाम में 400 हलवाई बना रहे रोजाना 40 बोरी चीनी के लड्डू, रोटी के लिए लगाई ऑटोमेटिक मशीनें

नौ दिन तक चलेगा 108 कुण्डात्मक सीताराम महायज्ञ

बस्सीOct 28, 2023 / 05:35 pm

vinod sharma

त्रिवेणीधाम में 400 हलवाई बना रहे रोजाना 40 बोरी चीनी के लड्डू, रोटी के लिए लगाई ऑटोमेटिक मशीनें

त्रिवेणीधाम में 400 हलवाई बना रहे रोजाना 40 बोरी चीनी के लड्डू, रोटी के लिए लगाई ऑटोमेटिक मशीनें

जयपुर ग्रामीण जिले के शाहपुरा के साईवाड़ गांव में ब्रह्मलीन पद्मश्री नारायणदास महाराज की तपोस्थली त्रिवेणीधाम पर खोजीद्वाराचार्य रामरिछपालदास के सान्निध्य में 29 अक्टूबर से नवदिवसीय 108 कुण्डात्मक श्रीसीताराम महायज्ञ का शुभारंभ होगा। महायज्ञ को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। शुक्रवार से महायज्ञ के लिए 400 से अधिक हलवाइयों की टीम द्वारा लड्डू प्रसादी बनाना शुरू कर दिया गया। महायज्ञ को लेकर लोगों में उत्साह बना हुआ है। रोजाना 100 हलवाईयों की टीम 40 से ज्यादा चीणी की बोरियों के लड्डू तैयार करेंगे।
त्रिवेणीधाम में 400 हलवाई बना रहे रोजाना 40 बोरी चीनी के लड्डू, रोटी के लिए लगाई ऑटोमेटिक मशीनें
ये करेंगे शिरकत….
पुजारी रघुनन्दनदास महाराज, रामचरणदास, मनीषदास, दिनेश दास, राजूदास, मुख्य कार्यकर्ता रामेश्वर ताखर, उमेश त्रिवेदी, महेश शर्मा ने बताया कि महायज्ञ को लेकर लगभग सभी तैयारियां अंतिम चरण में है। महायज्ञ में आने वाले श्रद्धालुओं, यजमान, पंडित एवं संत महात्माओं के लिए भोजन प्रसाद बनाने का कार्य शुरू कर दिया है। महायज्ञ में देशभर से संत महात्मा शिरकत करेंगे।
त्रिवेणीधाम में 400 हलवाई बना रहे रोजाना 40 बोरी चीनी के लड्डू, रोटी के लिए लगाई ऑटोमेटिक मशीनें
कार्ड लेकर संभालनी होगी व्यवस्था….
महायज्ञ में बैठने वाले 321 यजमान जोड़ों एवं 400 विद्वान पंडितों शनिवार शाम को ही त्रिवेणीधाम में पहुंचकर अपना कार्ड लेकर आवास व्यवस्था संभालनी होगी। रविवार सुबह सवा 7 बजे यज्ञाचार्य पंडित दिनेश त्रिवेदी के आचार्यत्व में महायज्ञ को लेकर पूजा प्रारंभ हो जाएगी। पूजा के बाद कलश यात्रा व यज्ञ मंडप प्रवेश कार्यक्रम होगा।
त्रिवेणीधाम में 400 हलवाई बना रहे रोजाना 40 बोरी चीनी के लड्डू, रोटी के लिए लगाई ऑटोमेटिक मशीनें
पार्किंग के लिए बनाए तीन स्टैण्ड….
धूड़ाराम पोषवाल, सरपंच मदनसिंह शेखावत ने बताया कि महायज्ञ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए तीन वाहन पार्किंग स्थल बिहारीदासजी का कुआं, अजीतगढ़ रोड़ एवं यादव धर्मशाला के समीप में निर्धारित किए गए है।
त्रिवेणीधाम में 400 हलवाई बना रहे रोजाना 40 बोरी चीनी के लड्डू, रोटी के लिए लगाई ऑटोमेटिक मशीनें
रोटी बनाने के लिए चार ऑटोमेटिक मशीनें….
सुभाष पोषवाल, खेमचंद त्रिवेदी ने बताया कि हलवाई सागरमल सैनी, बाबुलाल सैनी व जगदीश प्रसाद माली के नेतृत्व में नव दिवसीय महायज्ञ में प्रसादी बनाने के लिए करीब 400 से ज्यादा हलवाईयों की टीम जुटी हुई है। शुक्रवार से लड्डू सहित अन्य प्रसादी बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। रोजाना 100 हलवाईयों की टीम 40 से ज्यादा चीणी की बोरियों के लड्डू तैयार करेंगे। भोजन सामग्री बनाने के लिए 32 भटि्टयां तैयार की गई है। साथ ही रोटी बनाने के लिए चार ऑटोमेटिक मशीनें लगाई गई है। एक मशीन एक घंटे में करीब सवा क्विंटल आटे की रोटी तैयार करेगी।

Hindi News / Bassi / त्रिवेणीधाम में 400 हलवाई बना रहे रोजाना 40 बोरी चीनी के लड्डू, रोटी के लिए लगाई ऑटोमेटिक मशीनें

ट्रेंडिंग वीडियो