मृतका के ममेरे भाई अनुराग यादव ने बताया कि एक सप्ताह पहले उसकी दादी का देहांत हो गया था, जिस पर उसकी बुआ की नानी के शौक में शामिल होने के लिए मंजू यादव (35) पत्नी बद्रीप्रसाद यादव निवासी अरनिया पति के साथ दो दिन पहले ही यहां आई थी। बुधवार शाम हरा चारा काटने की मशीन को चलाने के लिए इंजन चल रहा था। तभी वह चारा कटाई में सहयोग करने के लिए मशीन के पास आई तो उसकी चुन्नी इंजन के पट्टे में आ गई। इससे उसका शरीर भी साथ ही लिपट गया। वहीं पास ही लगी पट्टी पर तेज गति से गर्दन टकराई, जिससे गर्दन शरीर से अलग होकर 5 फीट दूर जाकर गिरी। आसपास के लोगों के चिल्लाने पर लोग दौड़ कर पहुंचे। उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी खेजरोली पुलिस चौकी, गोविंदगढ़ पुलिस थाने में दी गई। थाना अधिकारी हेमराज गुर्जर ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। पुलिस ने शव को चौमूं की मोर्चरी में रखवाया। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन को सौंपा। बाद में अरनिया में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया, जहां 10 वर्षीय बेटे यश यादव ने मुखाग्नि दी।
ग्रामीणों ने बताया कि मंजू का पीहर देवथला में है। उसकी शादी वर्ष 2008 में बद्रीप्रसाद यादव निवासी अरनिया के साथ हुई थी, जो उदयपुर के सागवाड़ा में व्याख्याता पद पर कार्यरत है। मृतका के एक बेटा व एक बेटी है। इस घटना से पीहर, ससुराल समेत ननिहाल में शोक की लहर छा गई।