scriptननिहाल आई विवाहिता का चारा काटने की मशीन से सिर और धड़ अलग, मची चीख पुकार | Married man dies due to sardine coming in fodder cutting machine | Patrika News
बस्सी

ननिहाल आई विवाहिता का चारा काटने की मशीन से सिर और धड़ अलग, मची चीख पुकार

चौमूं के गोविंदगढ़ थाना इलाके का मामला: नानी के निधन पर ग्राम पंचायत निंदौला की नीमडावली ढाणी आई थी

बस्सीJan 03, 2025 / 05:17 pm

vinod sharma

dies due to cutting machine

चौमूं के पास गोविंदगढ़ थाने की ग्राम पंचायत निंदौला की नीमडावली ढाणी में हादसा।

चौमूं के पास गोविंदगढ़ थाने की ग्राम पंचायत निंदौला की नीमडावली ढाणी में नानी के निधन पर दो दिन पहले ननिहाल में आई विवाहिता का बुधवार शाम हरा चारा काटने के दौरान इंजन में चुन्नी आने से सिर और धड़ अलग हो गया। बाद में उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पुलिस ने शव कब्जे में लेकर गुरुवार को चौमूं के उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजन को सौंप दिया।
पति के साथ दो दिन पहले आई थी विवाहित
मृतका के ममेरे भाई अनुराग यादव ने बताया कि एक सप्ताह पहले उसकी दादी का देहांत हो गया था, जिस पर उसकी बुआ की नानी के शौक में शामिल होने के लिए मंजू यादव (35) पत्नी बद्रीप्रसाद यादव निवासी अरनिया पति के साथ दो दिन पहले ही यहां आई थी। बुधवार शाम हरा चारा काटने की मशीन को चलाने के लिए इंजन चल रहा था। तभी वह चारा कटाई में सहयोग करने के लिए मशीन के पास आई तो उसकी चुन्नी इंजन के पट्टे में आ गई। इससे उसका शरीर भी साथ ही लिपट गया। वहीं पास ही लगी पट्टी पर तेज गति से गर्दन टकराई, जिससे गर्दन शरीर से अलग होकर 5 फीट दूर जाकर गिरी। आसपास के लोगों के चिल्लाने पर लोग दौड़ कर पहुंचे। उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी खेजरोली पुलिस चौकी, गोविंदगढ़ पुलिस थाने में दी गई। थाना अधिकारी हेमराज गुर्जर ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। पुलिस ने शव को चौमूं की मोर्चरी में रखवाया। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन को सौंपा। बाद में अरनिया में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया, जहां 10 वर्षीय बेटे यश यादव ने मुखाग्नि दी।
ससुराल, पीहर और ननिहाल में शोक
ग्रामीणों ने बताया कि मंजू का पीहर देवथला में है। उसकी शादी वर्ष 2008 में बद्रीप्रसाद यादव निवासी अरनिया के साथ हुई थी, जो उदयपुर के सागवाड़ा में व्याख्याता पद पर कार्यरत है। मृतका के एक बेटा व एक बेटी है। इस घटना से पीहर, ससुराल समेत ननिहाल में शोक की लहर छा गई।

Hindi News / Bassi / ननिहाल आई विवाहिता का चारा काटने की मशीन से सिर और धड़ अलग, मची चीख पुकार

ट्रेंडिंग वीडियो