महिलाओं के साथ संदिग्ध अवस्था में मिले 7 युवक, गेस्ट हाउस और होटल पर पुलिस ने मारा छापा
जानकारी अनुसार शव के पास एक पॉइजन की शीशी भी मिली है। सुसाइड नोट में किन्नर ने एक युवक पर प्रेम प्रसंग में धोखा दिए जाने की बात लिखी है। उसने बताया कि वह एक युवक से प्रेम करती थी। वह युवक भादरपुरा का रहने वाला बताया जा रहा है। सुसाइड नोट में खिला कि उसने अपने प्रेमी को एसयूवी और आईफोन भी दिलाया था लेकिन इसके बाद भी उसने उसे धोखा दे दिए। जिससे आहत होकर वह आत्महत्या कर रही है। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।Hindi News / Bassi / किन्नर ने प्रेमी को गिफ्ट दी SUV और आईफोन, फिर भी प्यार में मिला धोखा तो उठाया खौफनाक कदम